Page Loader
हैदराबाद की कंपनी ने कुत्ते को बनाया 'चीफ हैप्पीनेस ऑफिसर', सोशल मीडिया पर मिलीं मजेदार प्रतिक्रियाएं
हैदराबाद में गोल्डन रिट्रीवर कुत्ता बना ऑफिस का नया अधिकारी (तस्वीर: लिंक्डइन)

हैदराबाद की कंपनी ने कुत्ते को बनाया 'चीफ हैप्पीनेस ऑफिसर', सोशल मीडिया पर मिलीं मजेदार प्रतिक्रियाएं

May 29, 2025
01:44 pm

क्या है खबर?

हैदराबाद की हार्वेस्टिंग रोबोटिक्स नाम की कंपनी ने डेनवर नाम के गोल्डन रिट्रीवर कुत्ते को 'चीफ हैप्पीनेस ऑफिसर (CHO)' बनाया है। यह जानकारी कंपनी के सह-संस्थापक राहुल अरेपाका ने लिंक्डइन पर पोस्ट कर दी। उन्होंने लिखा कि डेनवर कोडिंग नहीं करता, लेकिन सबका दिल जीत लेता है और ऑफिस का माहौल खुशनुमा बना देता है। उन्होंने साथ ही बताया कि अब उनका ऑफिस ऐसा हो गया है जहां पालतू जानवरों को भी साथ लाने की इजाजत है।

प्रतिक्रियाएं 

सोशल मीडिया पर मिली मजेदार प्रतिक्रियाएं 

डेनवर की नौकरी को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने कई मजेदार टिप्पणियां कीं। किसी ने लिखा, 'CHO सबको खुश रखने की जिम्मेदारी से थक गया है,' तो जवाब मिला, 'वो अब अगली फंडिंग की तैयारी कर रहा है।' एक यूजर ने कहा, 'वह परेशान दिख रहा है,' तो जवाब था, 'वो फिलहाल ऑफिस के इंटरव्यू में है।' डेनवर का लिंक्डइन प्रोफाइल भी बनाया गया है और लिखा है, 'क्या मैं CEO बन सकता हूं?'

फायदे

ऑफिस में पालतू जानवर लाने से मिलते हैं फायदे 

डेनवर की कहानी मजेदार जरूर है, लेकिन यह दिखाता है कि आजकल ऑफिस का माहौल कैसे बदल रहा है। गूगल और अमेजन जैसी बड़ी कंपनियां पहले से ही ऐसी हैं, जहां लोग पालतू जानवरों को साथ ला सकते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसे ऑफिस में 91 प्रतिशत कर्मचारी काम से ज्यादा जुड़ाव महसूस करते हैं और 87 प्रतिशत नौकरी लंबे समय तक करते हैं। इस वजह से डेनवर को लाना एक समझदारी वाला फैसला माना जा रहा है।