Page Loader
सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर, 10 ग्राम की कीमत 93,700 रुपये तक पहुंची
सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर (तस्वीर: पिक्साबे)

सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर, 10 ग्राम की कीमत 93,700 रुपये तक पहुंची

Apr 11, 2025
12:06 pm

क्या है खबर?

सोना-चांदी की कीमतों में एक बार फिर बढ़त देखने को मिल रही है। शुक्रवार (11 अप्रैल) को MCX पर सोना 92,033 रुपये के पिछले बंद भाव से बढ़कर 92,463 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला और दिन में 93,736 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर तक पहुंच गया। चांदी की कीमत भी 91,595 रुपये से बढ़कर 92,000 रुपये पर खुली। सुबह 09:10 बजे तक सोना 93,518 रुपये और चांदी 92,350 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

अंतरराष्ट्रीय बाजार

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना पहुंचा रिकॉर्ड ऊंचाई पर 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं। शुक्रवार को पहली बार सोना 3,200 डॉलर प्रति औंस से ऊपर पहुंचा। स्पॉट गोल्ड 1.3 प्रतिशत चढ़कर 3,216.48 डॉलर पर और US फ्यूचर्स 1.9 प्रतिशत चढ़कर 3,236.00 डॉलर पर पहुंचा। सत्र की शुरुआत में सोने ने 3,219.73 डॉलर का नया रिकॉर्ड बनाया। सप्ताह भर में तेजी 5 प्रतिशत से ज्यादा रही। वैश्विक स्तर पर तनाव और निवेशकों का रुख सुरक्षित विकल्प की ओर मुड़ने से यह उछाल आया।

वजह

व्यापार युद्ध और कमजोर डॉलर ने बढ़ाई चमक 

विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिका और चीन के बीच चल रहे टैरिफ युद्ध ने सोने की मांग को बढ़ा दिया है। केडिया एडवाइजरी के निदेशक अजय केडिया ने कहा है कि निवेशक अब सोने को ज्यादा महत्व दे रहे हैं, क्योंकि बाजार में अस्थिरता बनी हुई है। डॉलर के कमजोर होने से सोना विदेशी निवेशकों के लिए सस्ता हो गया है। चीन-अमेरिका के बीच टैरिफ में बढ़ोतरी की आशंका भी निवेशकों को सोने जैसी सुरक्षित संपत्तियों की ओर खींच रही है।

अनुमान

भविष्य में कैसी रह सकती हैं कीमतें?

विशेषज्ञों का मानना है कि सोने की कीमतों में और बढ़त देखने को मिल सकती है। केडिया एडवाइजरी के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का अगला लक्ष्य 3,320 डॉलर हो सकता है और MCX पर यह 95,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। फिलहाल 90,000 रुपये पर इसे समर्थन और 95,000 रुपये पर प्रतिरोध देखने को मिल सकता है। हालांकि, बाजार की अनिश्चितता को देखते हुए निवेशकों को सतर्कता के साथ आगे बढ़ने की सलाह दी गई है।