सोने के भाव में रिकॉर्ड तेजी, उच्चतम स्तर पर पहुंची कीमतें
आप आज सोना खरीदना चाह रहे हैं तो आपको जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। इसकी वजह है कि सोना आज घरेलू बाजार में सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। वैश्विक बाजार में भी हालात ऐसे ही हैं और यहां सोना लगभग 7 महीनों की उच्चतम कीमतों पर जा पहुंचा है। बुधवार सुबह सोने की कीमत 62,602 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई। पिछले कई दिनों से सोने के दाम में तेजी देखी जा रही है।
क्या रहे सोने के ऊपरी और निचले स्तर के दाम?
आज सुबह मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज (MCX) पर कारोबार की शुरुआत होते ही सोने के वायदा दामों में इजाफा देखने को मिला और यह 62,602 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। इसके थोड़ी देर बाद बिकवाली शुरू हुई और यह 62,431 रुपये के भाव पर आ गया। सोने के साथ चांदी में भी तेजी देखी जा रही है। बुधवार को चांदी भी MCX पर दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट के साथ 75,326 रुपये प्रति किलो पर खुली। आगे चलकर इसमें और तेजी आई।
क्यों बढ़ रहे हैं भाव?
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोना-चांदी की कीमतें बढ़ी हुई हैं। इसके अलावा डॉलर की कीमतें भी गिरकर नीचे आई हैं, जिससे सोने को सपोर्ट मिल रहा है। दूसरी तरफ फेडरल रिजर्व से मिल रहे सुस्त संकेतों से भी सोना चमका है। जानकारों का कहना है कि अगले साल भी सोने-चांदी की कीमतें बढ़ेगी और सोना 65,000-70,000 प्रति 10 ग्राम तक और चांदी की कीमतें 78,000-80,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक जा सकती है।