LOADING...
सोना-चांदी की कीमतों ने तोड़े पिछले सारे रिकॉर्ड, जानिए आज कितने हुए दाम
सोना-चांदी की कीमतें आज नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई

सोना-चांदी की कीमतों ने तोड़े पिछले सारे रिकॉर्ड, जानिए आज कितने हुए दाम

Jan 21, 2026
03:48 pm

क्या है खबर?

सुरक्षित निवेश की मांग के चलते वैश्विक रुझानों को देखते हुए भारत में सोना-चांदी की कीमतें बुधवार (21 जनवरी) को सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गईं। हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोना 1.54 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका, जबकि चांदी 3.25 लाख रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई। विश्लेषकों ने इस तेजी का कारण बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव, सुरक्षित निवेश की ओर रुझान और अमेरिकी डॉलर की कमजोरी को बताया।

वैश्विक स्तर 

वैश्विक स्तर पर कितने हैं दाम?

वैश्विक बाजारों में हाजिर सोने की कीमत लगभग 0.8 फीसदी बढ़कर लगभग 4,806 डॉलर प्रति औंस (करीब 1.41 लाख रुपये/10 ग्राम) हो गई, जो पहली बार करीब 1.4 लाख रुपये के आंकड़े को पार कर गई। चांदी की कीमत लगभग 0.4 फीसदी बढ़कर 95.01 डॉलर प्रति औंस (करीब 3.07 लाख रुपये/किग्रा) हो गई, जो अपने सर्वकालिक उच्च स्तर के करीब बनी हुई है। भू-राजनीतिक अनिश्चितता के बीच लगातार जोखिम से बचने की प्रवृत्ति इस तेजी का कारण है।

निवेश 

निवेशकों को दिया यह सुझाव 

टाटा म्यूचुअल फंड के जनवरी के कमोडिटी आउटलुक में बताया है कि दोनों धातुओं के लिए मध्यम से लंबी अवधि के बुनियादी कारक सकारात्मक बने हुए हैं। औद्योगिक मांग, सीमित आपूर्ति और निवेशकों की रुचि के कारण सोने की कीमत में 2025 में लगभग 66 फीसदी और चांदी की कीमत में लगभग 161 फीसदी की तेजी आई। विश्लेषकों ने कहा कि निवेशकों को विशेष रूप से संभावित अल्पकालिक अस्थिरता के मद्देनजर सावधानीपूर्वक स्थिति निर्धारण और जोखिम प्रबंधन बनाए रखना चाहिए।

Advertisement