सोने-चांदी के दामों में आई गिरावट, जानिए कितनी है कीमत
सोमवार को भले ही शेयर बाजार में उछाल देखने को मिला हो, लेकिन सोने-चांदी के दामों में गिरावट दर्ज हुई है। कीमत गिरने का कारण मुनाफावसूली को माना जा रहा है। भारत में सोना लगभग 77,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 79,630 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई, जबकि 22 कैरेट सोने की 72,990 रुपये रही। पिछले सप्ताह सोने की कीमतों में 2,850 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई थी।
बाजार खुलते ही नीचे गिरे सोने-चांदी के दाम
सोमवार सुबह MCX पर सोने का भाव 616 रुपये की गिरावट के साथ खुला। बाद में इसमें और गिरावट आती गई। कुछ ही देर में सोने की कीमत में 1,089 रुपये की गिरावट आ गई। इस गिरावट के साथ सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 76,527 रुपये पर आ गया है। दूसरी तरफ चांदी का भाव 435 रुपये की गिरावट के साथ खुला और बाद में यह बढ़कर 1,483 रुपये हो गया और कीमत 89,285 रुपये/किग्रा पर पहुंच गई।
दिवाली के बाद से नीचे गिर रहे थे दाम
दिवाली के बाद सोने की कीमत में गिरावट शुरू हो गई थी। कभी 81,000 रुपये पार पहुंच चुका सोना कुछ ही दिनों में 75,000 रुपये से नीचे आ गया था। इसका सबसे बड़ा कारण अमेरिकी डॉलर की मजबूती था। हालांकि, पिछले सप्ताह सोने की कीमत में तेजी आई थी, जिसके पीछे रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का बढ़ना रहा है। एक हफ्ते में सोने की कीमत 2,850 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा हो गई थी।