Page Loader
गो फर्स्ट एयरलाइंस के CEO कौशिक खोना ने कहां से की पढ़ाई?
कौशिक खोना का जन्म गुजरात में हुआ था

गो फर्स्ट एयरलाइंस के CEO कौशिक खोना ने कहां से की पढ़ाई?

May 03, 2023
09:35 pm

क्या है खबर?

दिवालिया होने की कगार पर पहुंच चुकी गो फर्स्ट एयरलाइंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) कौशिक खोना भारत के प्रमुख व्यवसायियों में से एक है। कौशिक का जन्म गुजरात में हुआ था। अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने गुजरात विश्वविद्यालय से BCom की पढ़ाई की, इसके बाद उन्होंने मैनेजमेंट के क्षेत्र में कई कोर्स किए। 2000 में उन्होंने गुजरात यूनिवर्सिटी से ही LLB की पढ़ाई की और इसके बाद उन्होंने कॉमर्स में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की।

घाटा

कौशिक के कार्यकाल में हुआ सबसे बड़ा घाटा

कौशिक खोना को अगस्त 2020 में गो फर्स्ट एयरलाइंस का CEO नियुक्त किया गया था। उनके नेतृत्व में एयरलाइंस कंपनी ने मात्र 4,184 करोड़ रुपये के राजस्व के साथ अपना सबसे बड़ा घाटा दर्ज किया। गो फर्स्ट को 1,808 करोड़ रुपये का बड़ा घाटा हुआ और उसने 2022 की अपनी वित्तीय रिपोर्ट में कहा कि उसकी निगेटिव नेटवर्थ 3,222 करोड़ रुपये है। कंपनी ने दिवाला दायर किया है और उड़ान संचालन 5 मई तक रद्द रहने का ऐलान किया है।