Page Loader
ग्लास ट्रस्ट ने BYJU'S पर लगाया गंभीर आरोप, जानिए क्या है मामला 
BYJU'S ग्लास ट्रस्ट के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की तैयारी कर रही है

ग्लास ट्रस्ट ने BYJU'S पर लगाया गंभीर आरोप, जानिए क्या है मामला 

Jul 19, 2025
07:48 pm

क्या है खबर?

अमेरिका की ऋणदाता एजेंट ग्लास ट्रस्ट ने BYJU'S के संस्थापकों की ओर से किए गए मानहानि के मुकदमे को उनके खिलाफ कई अदालती आदशाें के तथ्यों से ध्यान भटकाने का प्रयास बताया है। दूसरी तरफ एडटेक फर्म के संस्थापकों के कानूनी सलाहकार जे माइकल मैकनट ने ग्लास ट्रस्ट के आरोपों को खारिज करते हुए उन्हें अधूरा और भ्रामक बताया। ग्लास ट्रस्ट का बयान पिछले दिनों BYJU'S की ओर से उसके खिलाफ मानहानि का मुकदमा करने जानकारी के बाद आया है।

मानहानि मुकदमा 

BYJU'S के संस्थापक कर रहे यह तैयारी 

पिछले दिनों BYJU'S के संस्थापक बायजू रवींद्रन और सह-संस्थापक दिव्या गोकुलनाथ के वकील ने कहा कि वे ग्लास ट्रस्ट और अन्य के खिलाफ उनकी प्रतिष्ठा और व्यवसाय को हुए नुकसान के लिए 2.5 अरब डॉलर (215 अरब रुपये) से अधिक का मुकदमा दायर करने की तैयारी कर रहे हैं। इस पर ग्लास ट्रस्ट का आरोप है कि अमेरिकी संघीय अदालत द्वारा उन पर अवमानना का आरोप लगाए जाने के तुरंत मानहानि का मुकदमा किया जा रहा है।

विवाद 

क्या है विवाद का कारण?

ग्लास ट्रस्ट कंपनी LLC उन ऋणदाताओं की ट्रस्टी है, जिन पर BYJU'S का 1.2 अरब डॉलर (186 अरब रुपये) बकाया है। दूसरी तरफ BYJU'S के संस्थापकों ने ग्लास ट्रस्ट के दावों का विरोध किया है। ग्लास ट्रस्ट अब BYJU'S के अल्फा को नियंत्रित करता है, जिसने बायजू रवींद्रन, उनकी पत्नी दिव्या गोकुलनाथ और सलाहकार अनीता किशोर के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। इसमें उन पर 53.3 करोड़ डॉलर (4,583 करोड़ रुपये) के ऋण को छिपाने और चोरी करने आरोप है।