गौतम अडाणी ने अमेरिकी धोखाधड़ी के आरोपों पर कहा- हर हमला हमें मजबूत बनाता है
अडाणी समूह के प्रमुख गौतम अडाणी ने अमेरिका न्याय विभाग की ओर से लगाए रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के हालिया आरोपों पर शनिवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी अनुपालन के लिए प्रतिबद्ध है और हर हमला उन्हें और अधिक मजबूत बनाता है। अडाणी ने जयपुर में आयोजित 51वें रत्न एवं आभूषण पुरस्कार समारोह में कहा कि यह पहली बार नहीं है जब उन्हें इस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा है।
समारोह में क्या बोले अडाणी?
अडाणी ने कहा, "2 सप्ताह से भी कम समय पहले हमें अडाणी ग्रीन एनर्जी में अनुपालन प्रथाओं के बारे में अमेरिका से आरोपों का सामना करना पड़ा था। हर हमला हमें मजबूत बनाता है और हर बाधा एक अधिक लचीले अडानी समूह के लिए एक कदम बन जाती है।" उन्होंने कहा, "बहुत सारी निहित स्वार्थी रिपोर्टिंग के बावजूद अडाणी समूह ने किसी पर भी उल्लंघन या न्याय में बाधा की साजिश का आरोप नहीं लगाया गया है।"
क्या है अडाणी से जुड़ा मामला?
अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन ने अडाणी समूह पर अमेरिका की बिजली कंपनियों के साथ सौर ऊर्जा अनुबंध के लिए भारतीय अधिकारियों को 2,000 करोड़ रुपये रिश्वत देने का आरोप लगाया है। दावा है कि ये बात अमेरिकी बैंकों और निवेशकों से छिपाई गई। समूह को अनुबंध मिलने से करीब 16,000 करोड़ रुपये के लाभ की उम्मीद थी। अमेरिकी कोर्ट ने अडाणी और उनके भतीजे सागर समेत 8 को आरोपी बनाया है। सभी आरोपों को समूह ने नकारा है।
मामले को लेकर संसद में घमासान
अडाणी मामले को लेकर संसद के शीतकालीन सत्र में हंगामा चल रहा है। विपक्षी सांसद मामले में बहस और संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के गठन की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर राज्यसभा और लोकसभा लगातार स्थगित हो रही है।