Page Loader
भारत और यूरोपीय संघ के बीच साल के अंत तक होगा मुक्त व्यापार समझौता
भारत और यूरोपीय संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौता (तस्वीर: एक्स/@MEAIndia)

भारत और यूरोपीय संघ के बीच साल के अंत तक होगा मुक्त व्यापार समझौता

लेखन गजेंद्र
Feb 28, 2025
05:11 pm

क्या है खबर?

पहली बार भारत के दौरे पर आईं यूरोपीय आयोग की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात में बड़ी सौगात मिली है। दिल्ली में दोनों प्रमुख नेताओं ने शुक्रवार को रक्षा, सुरक्षा और जरूरी प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में भारतीय-यूरोपीय संघ रणनीतिक साझेदारी का विस्तार करने की प्रतिबद्धता जताई है। साथ ही इस साल के अंत तक द्विपक्षीय मुक्त व्यापार समझौता (FTA) करने का निर्देश जारी किया है।

मुलाकात

इन क्षेत्रों में एक-दूसरे का सहयोग करेंगे भारत और यूरोपीय संघ

प्रधानमंत्री मोदी ने लेयेन के साथ मुलाकात के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों नेताओं ने गुरुवार और शुक्रवार को विभिन्न क्षेत्रों की 20 मंत्री स्तरीय बैठकें की हैं। इस दौरान क्षेत्रीय और वैश्विक मामलों पर गंभीर चर्चा हुई और साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी निर्णय लिए गए। दोनों ने व्यापार, तकनीक, निवेश, अविष्कार, हरित विकास, सुरक्षा, कौशल और गतिशीलता के क्षेत्रों में सहयोगी के खाका तैयार किया है।

समझौता

6G में बढ़ेगा सहयोगा, बनाया जाएगा IMEE गलियारा

दोनों नेताओं ने निवेश ढांचा को मजबूत करने के लिए निवेश संरक्षण और जीआई समझौते पर आगे बढ़ने पर भी बात की। तकनीक और अविष्कार के क्षेत्र में विश्वसनीय और सुरक्षित मूल्य श्रृंखला साझा प्राथमिकता है। दोनों सेमीकंडक्टर, AI, उच्च प्रदर्शन कम्प्यूटिंग और 6G में सहयोग को बढ़ाएंगे और स्पेस डायलॉग भी शुरू करेंगे। वाणिज्य विकास के लिए संपर्क के क्षेत्र में भारत-मध्य पूर्व और यूरोप आर्थिक गलियारा (IMEEC) को आगे बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।

ट्विटर पोस्ट

प्रधानमंत्री मोदी की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस