LOADING...
गूगल के पूर्व CEO ने रिलेटिविटी स्पेस की संभाली कमान, क्या करती है यह कंपनी? 
एरिक श्मिट 2001 में गूगल में शामिल हुए थे (तस्वीर: एक्स/@forbes_fr)

गूगल के पूर्व CEO ने रिलेटिविटी स्पेस की संभाली कमान, क्या करती है यह कंपनी? 

Mar 11, 2025
12:07 pm

क्या है खबर?

गूगल के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एरिक श्मिट 9 साल पुरानी रॉकेट स्टार्टअप रिलेटिविटी स्पेस की कमान संभाली है। कंपनी के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है। करीब 15 साल पहले गूगल छोड़ने के बाद श्मिट की CEO के पद पर पहली नियुक्ति है। उन्होंने स्टार्टअप के सह-संस्थापक टिम एलिस की जगह CEO के रूप में काम कर रहे हैं। एलिस कंपनी के बोर्ड में निदेशक के तौर पर काम करना जारी रखेंगे।

निवेश 

कंपनी में किया है बड़ा निवेश 

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, श्मिट ने रिलेटिविटी स्पेस के कर्मचारियों को बताया कि उन्होंने कंपनी में एक महत्वपूर्ण निवेश किया है और नियंत्रण हिस्सेदारी ले ली है। श्मिट कंपनी से ठीक उसी समय जुड़े हैं, जब कंपनी 2026 में टेरान R के लॉन्च की तैयारी कर रही है। यह स्टार्टअप द्वारा पहले लॉन्च किए गए रॉकेट से बड़ा है और स्पेस-X के फाल्कन 9 और फाल्कन हेवी के साथ मुकाबला करेगा।

नियुक्ति 

गूगल में कब शामिल हुए थे श्मिट?

श्मिट लगभग 10 सालों तक गूगल के CEO रहे हैं। उन्हें 2001 में तेजी से बढ़ती सर्च कंपनी का नेतृत्व करने के लिए लाया गया था। अब वह टेरान R के लॉन्च के माध्यम से मार्गदर्शन करने में मदद करने के लिए पूंजी और अनुभव दोनों की पेशकश करेंगे। रिलेटिविटी स्पेस 3D प्रिंटर, ऑटोमैटिक रोबोट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के उपयोग सहित असामान्य तकनीकों के साथ अपने रॉकेट का उत्पादन करने के लिए जाना जाती है।