
विदेशी निवेशकों का शेयर बाजार में बढ़ा निवेश, जानिए क्या है कारण
क्या है खबर?
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने मई के पहले पखवाड़े में भारतीय शेयर बाजार में मजबूत वापसी की है। 16 मई तक विदेशी निवेशकों ने शेयरों में 23,778 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
इस साल की शुरुआत में लगातार 3 महीनों की भारी बिकवाली से एक बड़ा उलटफेर है।
यह मजबूत घरेलू बुनियादी बातों, वैश्विक व्यापार भावना में सुधार और भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) द्वारा किए गए विनियामक सुधारों के संयोजन से प्रेरित है।
आंकड़े
ऐसे रहे हैं निवेश के आंकड़े
नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, FPI ने इस सप्ताह भारतीय इक्विटी बाजारों में 13 से 16 मई के बीच 4,452.3 करोड़ रुपये का निवेश किया।
सप्ताह के दौरान सबसे अधिक निवेश 16 मई को दर्ज किया गया, जब विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में 5,746 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया।
13 मई को 2,388 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली हुई। मई में अब तक शुद्ध निवेश 18,620 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
कारण
निवेश बढ़ने के ये हैं कारण
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा, "FPI ने 2025 के पहले 3 महीनों में 1.16 लाख करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि अप्रैल में 4,243 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की है।"
उन्होंने इस बदलाव का श्रेय अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध में विराम के साथ भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव में कमी को दिया।
इसे SEBI की ओर से सरकारी बांडों में निवेश करने वाले FPI के लिए प्रमुख छूट का प्रस्ताव किया गया है।