Page Loader
विदेशी निवेशकों ने खरीदे 3,347 करोड़ के शेयर, जानिए क्या रहा कारण 
पिछले सप्ताह विदेशी निवेशक भारतीय शेयर बाजार में शुद्ध खरीदार रहे हैं

विदेशी निवेशकों ने खरीदे 3,347 करोड़ के शेयर, जानिए क्या रहा कारण 

Jun 14, 2025
03:35 pm

क्या है खबर?

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) ने पिछले सप्ताह भारतीय शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी की है। नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के आंकड़ों के अनुसार, FPIs ने 9 से 13 जून तक की अवधि में शुद्ध 3,346.94 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। यह निवेश भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा ब्याज दरों में कटौती के बाद बढ़े सकारात्मक निवेशक विश्वास का नतीजा है। इस महीने में अब तक कुल मिलाकर विदेशी निवेशकों की ओर से शुद्ध बिकवाली देखी गई है।

निकासी 

सप्ताह के अंत में पड़ा नकारात्मक असर 

9 जून से 13 जून तक सप्ताह के पहले 3 कारोबारी सत्रों में FPI का मजबूत प्रवाह हुआ, लेकिन सप्ताह के अंत में इजरायल और ईरान के बीच तनाव ने निवेशकों के मूड पर असर डाला। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार (13 जून) को FPI ने शेयर बाजार से 3,275.76 करोड़ रुपये की भारी निकासी की है। इस बड़ी निकासी के कारण सप्ताह के लिए शुद्ध निवेश का आंकड़ा घटकर 3,346.94 करोड़ रुपये रह गया।

बिकवाली 

जून में अब तक रहा बिकवाली का माहौल 

पिछले कुछ महीनों के रुझान को देखें तो विदेशी निवेशकों का निवेश उतार-चढ़ाव भरा रहा है। मार्च में उन्होंने 3,973 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी, जबकि जनवरी और फरवरी में क्रमश: 78,027 करोड़ और 34,574 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची गई थी। इस हफ्ते की खरीदारी ने निवेशकों में कुछ राहत जरूर दी है, लेकिन जून में अब तक कुल बिकवाली का रुझान बना हुआ है। इस महीने अब तक FPI ने बाजार से 5,402 करोड़ रुपये निकाले हैं।