फोर्स मोटर्स के चेयरमैन अभय फिरोदिया ने पिता के कारोबार को बढ़ाया आगे, जानिए इनकी संपत्ति
क्या है खबर?
फोर्स मोटर्स के चेयरमैन अभय फिरोदिया देश के कुछ बड़े उद्योगपतियों में से एक है।
उनका जन्म महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था। उन्होंने ग्वालियर में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और पुणे के फर्ग्यूसन कॉलेज से अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री हासिल की।
अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने फोर्स मोटर्स में काम करना शुरू किया, जिसकी स्थापना उनके दिवंगत पिता नवलमल फिरोदिया ने 1958 में की थी।
संपत्ति
अभय फिरोदिया की संपत्ति
फोर्ब्स के अनुसार, वर्तमान में अभय फिरोदिया की कुल संपत्ति लगभग 24,660 करोड़ रुपये है।
उनकी संपत्ति का बड़ा हिस्सा बजाज ऑटो समेत विभिन्न बजाज कंपनियों में हिस्सेदारी से आता है।
फोर्स मोटर्स का मार्केट कैप 14 मई, 2023 तक 1,800 करोड़ रुपये था।
यह कंपनी वैन, पिकअप ट्रक, SUV और ट्रैक्टर बनाती है और मर्सिडीज बेंज, BMW और रोल्स रॉयस जैसी कुछ शानदार कारों के लिए इंजन भी बनाती है।