रिलायंस जियो के डाटा सेंटर में आग लगने से देश भर में बाधित हुआ नेटवर्क
क्या है खबर?
देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो की सेवाएं आज (17 सितंबर) देश के कई हिस्सों में प्रभावित हुई हैं।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, जियो नेटवर्क में आउटेज की बड़ी समस्या कंपनी के एक डाटा सेंटर में आग लगने के कारण उत्पन्न हुई है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर यह नहीं बताया है कि जियो नेटवर्क में इतने बड़े स्तर पर आउटेज क्यों हुआ है।
प्रभाव
11,000 से अधिक यूजर्स हुए हैं प्रभावित
आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउन डिटेक्टर के अनुसार, जियो नेटवर्क का उपयोग करने वाले आज 11,000 से भी अधिक यूजर्स में सेवाओं में समस्या को लेकर रिपोर्ट किया है।
डाउन डिटेक्टर की माने यूजर्स ने आज सुबह 11:00 बजे से ही जियो नेटवर्क के साथ हो रही आउटेज की समस्या को लेकर रिपोर्ट शुरू करना शुरू कर दिया था। आउटेज की समस्या को लेकर यूजर सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट कर रहे हैं।
समस्या
इन समस्याओं का करना पड़ा यूजर्स को सामना
आउटेज को लेकर रिपोर्ट करने वाले कुल यूजर्स में से 65 प्रतिशत यूजर्स ने जियो नेटवर्क के सिग्नल के साथ समस्या होने की बात कही है।
19 प्रतिशत यूजर्स ने कहा है कि उन्हें मोबाइल इंटरनेट का उपयोग करने में दिक्कत हो रही है, वहीं 16 प्रतिशत यूजर्स जियो फाइबर के साथ समस्या का सामना कर रहे हैं।
बता दें कि जून में भी जियो फाइबर और मोबाइल नेटवर्क डाउन हुआ था, जिससे बड़ी संख्या में यूजर्स प्रभावित हुए थे।