Page Loader
जियो का नेटवर्क हुआ डाउन, मोबाइल इंटरनेट का उपयोग करने में हो रही दिक्कत
जियो नेटवर्क हुआ डाउन

जियो का नेटवर्क हुआ डाउन, मोबाइल इंटरनेट का उपयोग करने में हो रही दिक्कत

Sep 17, 2024
01:42 pm

क्या है खबर?

टेलीकॉम दिग्गज कंपनी रिलायंस जियो का नेटवर्क डाउन होने के कारण देश के सभी हिस्सों में यूजर्स को काफी समस्या हो रही है। आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउंडिटेक्टर के अनुसार, आज (17 सितंबर) जियो नेटवर्क का उपयोग करने वाले 11,000 से भी अधिक यूजर्स ने इस आउटेज को लेकर रिपोर्ट किया। जियो के नेटवर्क के साथ हो रही समस्या को लेकर यूजर्स ने सुबह 11:00 बजे रिपोर्ट करना शुरू किया था।

समस्या

यूजर्स को हो रही यह समस्या

डाउंडिटेक्टर के अनुसार, जियो आउटेज को लेकर रिपोर्ट करने वाले कुल यूजर्स में 65 प्रतिशत यूजर्स सिग्नल के साथ समस्या का सामना कर रहे हैं। रिपोर्ट करने वाले कुल यूजर्स में 19 प्रतिशत यूजर्स मोबाइल इंटरनेट के साथ समस्या का सामना कर रहे हैं, वहीं 16 प्रतिशत यूजर्स ने जियो फाइबर की समस्या को लेकर रिपोर्ट किया है। जियो की तरफ से इस आउटेज को लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

आउटेज

इस साल दूसरी बार डाउन हुईं सेवाएं 

जियो की सेवाएं इस साल दूसरी बार इतने बड़े स्तर पर डाउन हुई हैं। इससे पहले, इसी साल जून महीने में जियो का मोबाइल नेटवर्क और फाइबर डाउन हुआ था, जिससे हजारों की संख्या में यूजर्स प्रभावित हुए थे। आज के आउटेज को लेकर जियो के कई यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शिकायत की है। कुछ यूजर्स ने तो यह भी दावा किया कि वह इंटरनेट के साथ-साथ कॉल करने में भी समस्या का सामना कर रहे हैं।