
फिनटेक स्टार्टअप कीवी को मिला 210 करोड़ रुपये का नया निवेश
क्या है खबर?
बेंगलुरु स्थित फिनटेक स्टार्टअप कीवी ने अपने सीरीज-B फंडिंग राउंड में 2.4 करोड़ डॉलर (लगभग 210 करोड़ रुपये) सफलतापूर्वक जुटाए हैं। कंपनी ने कहा कि यह निवेश उसकी अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है और इससे उसके व्यवसाय को नई गति और मजबूती मिलेगी। कीवी, बेंगलुरु स्थित यह स्टार्टअप रुपे क्रेडिट कार्ड के जरिए यूजर्स को सुरक्षित और आसान तरीके से UPI पर क्रेडिट सुविधा उपलब्ध कराती है।
निवेशक
निवेशकों ने दिखाया भरोसा
इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व वर्टेक्स वेंचर्स साउथ ईस्ट एशिया एंड इंडिया ने किया। इसके अलावा, नेक्सस वेंचर पार्टनर्स, स्टेलारिस वेंचर पार्टनर्स और ओमिडयार नेटवर्क ने भी इसमें भाग लिया। इन निवेशकों ने कीवी के बिजनेस मॉडल और भारत में बढ़ती डिजिटल भुगतान की संभावनाओं पर भरोसा जताया है। कंपनी का मानना है कि इस निवेश से उसे विस्तार करने और बड़ी संख्या में नए ग्राहकों तक पहुंचने का मौका मिलेगा।
इस्तेमाल
नए निवेश का होगा इस्तेमाल
कंपनी ने कहा कि जुटाई गई पूंजी का इस्तेमाल वह अपने उत्पाद रोडमैप को तेज करने और बैंकों के साथ साझेदारी बढ़ाने के लिए करेगी। साथ ही यूनिट इकॉनॉमिक्स को मजबूत बनाने और यूजर्स को बेहतर सुविधाएं देने की दिशा में भी यह पैसा लगाया जाएगा। कीवी ने 2023 में शुरुआत के बाद से अब तक दो लाख से ज्यादा रुपे क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं और 600 शहरों में हर महीने 50 लाख से अधिक लेनदेन संभाल रही है।
संभावनाएं
भविष्य की योजनाएं और संभावनाएं
कीवी ने यस बैंक और AU बैंक के साथ साझेदारी की है और 2026 तक दो और बड़े बैंकों को जोड़ने की योजना है। कंपनी का लक्ष्य 2027 तक 10 लाख रुपे क्रेडिट कार्ड जारी करना है। निवेशकों का कहना है कि यह मॉडल UPI की व्यापक पहुंच और भारत में बढ़ती क्रेडिट कार्ड की मांग को जोड़ता है। देश में 35 करोड़ से ज्यादा UPI यूजर्स हैं, जो क्रेडिट-ऑन-UPI की बड़ी संभावनाओं को दिखाता है।