Page Loader
एमिरेट्स एयरलाइन के ग्राहक जल्द क्रिप्टोकरेंसी से खरीद सकेंगे टिकट, क्रिप्टो कंपनी के साथ किया समझौता
एमिरेट्स के ग्राहक जल्द क्रिप्टोकरेंसी से खरीद सकेंगे टिकट (तस्वीर: पिक्साबे)

एमिरेट्स एयरलाइन के ग्राहक जल्द क्रिप्टोकरेंसी से खरीद सकेंगे टिकट, क्रिप्टो कंपनी के साथ किया समझौता

Jul 09, 2025
05:36 pm

क्या है खबर?

दिग्गज एयरलाइन कंपनी एमिरेट्स ने क्रिप्टो.कॉम के साथ एक प्रारंभिक समझौता किया है। इस समझौते से आने वाले समय में एमिरेट्स के ग्राहक हवाई टिकट खरीदते समय क्रिप्टोकरेंसी के जरिए भुगतान कर सकेंगे। यानी ग्राहक अब क्रिप्टो वॉलेट से सीधे बुकिंग का भुगतान कर पाएंगे। यह कदम डिजिटल मुद्रा के बढ़ते चलन को देखते हुए उठाया गया है। एमिरेट्स का मकसद युवा और टेक्नोलॉजी पसंद करने वाले ग्राहकों तक पहुंचना है।

सेवा

2026 से पहले शुरू हो सकती है सेवा

एमिरेट्स एयरलाइन के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी अदनान काजिम ने कहा कि यह सेवा अगले साल तक शुरू हो सकती है। हालांकि, इसकी सटीक तारीख का एलान नहीं हुआ है, लेकिन कंपनी का इरादा है कि भुगतान सुविधा को 2026 से पहले चालू कर दिया जाए। यह सुविधा क्रिप्टो.कॉम की भुगतान सेवा के जरिए दी जाएगी। यह साझेदारी एयरलाइन को नए जमाने के ग्राहकों से जोड़ने और भुगतान के आधुनिक विकल्पों को अपनाने में मदद करेगी।

अन्य

UAE बन रहा है क्रिप्टो हब

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) क्रिप्टो कंपनियों के लिए तेजी से एक बड़ा केंद्र बनता जा रहा है। यहां रियल एस्टेट, स्कूल फीस और ट्रांसपोर्ट तक में क्रिप्टो पेमेंट को अपनाया गया है। दुबई में 650 से ज्यादा क्रिप्टो कंपनियां काम कर रही हैं। एयर अरेबिया जैसी अन्य खाड़ी एयरलाइनों ने भी क्रिप्टो आधारित पेमेंट की शुरुआत की है। यह साफ है कि खाड़ी देश डिजिटल करेंसी को लेकर अब ज्यादा खुलापन दिखा रहे हैं।