Page Loader
एलन मस्क डोनाल्ड ट्रंप के चुनावी अभियान में हर महीने दान देंगे लगभग 376 करोड़ रुपये
एलन मस्क डोनाल्ड ट्रंप के चुनावी अभियान में दान देंगे (तस्वीर: एक्स/@Elonmuskk3344)

एलन मस्क डोनाल्ड ट्रंप के चुनावी अभियान में हर महीने दान देंगे लगभग 376 करोड़ रुपये

Jul 16, 2024
12:20 pm

क्या है खबर?

अरबपति एलन मस्क डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति अभियान को पर्याप्त वित्तीय सहायता के साथ समर्थन देने की योजना बना रहे हैं। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप के फिर से चुनाव जीतने की कोशिश को मजबूत करने के लिए टेस्ला और एक्स प्रमुख हर महीने 4.5 करोड़ डॉलर (लगभग 376 करोड़ रुपये) का योगदान देंगे। मस्क लंबे समय से खुले तौर पर ट्रंप का समर्थन करते रहे हैं।

रिपोर्ट

रिपोर्ट में क्या कहा गया?

रिपोर्ट में कहा गया है कि मस्क ने पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की राष्ट्रपति पद की दौड़ का समर्थन करते हुए जुलाई में अमेरिकी PAC को अपना दान शुरू करने की योजना बनाई है। अब तक PAC के दान के तहत 80 लाख डॉलर (लगभग 66 करोड़ रुपये) इकट्ठा किया गया है। लोन्सडेल एंटरप्राइजेज और विंकलेवोस अमेरिका PAC को दान देने वालों में से एक हैं। मस्क ने फिलहाल दान देने के मामले को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दिया है।

संभावना

ट्रंप के जीतने की कितनी है संभावना? 

सर्वे से पता चला कि 78 वर्षीय ट्रंप और 81 वर्षीय जो बाइडन के बीच कड़ी टक्कर है, जिसमें ट्रंप प्रमुख स्विंग राज्यों में आगे चल रहे हैं। हालांकि, ट्रंप ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि अगर वे हार जाते हैं तो वे चुनाव परिणामों को स्वीकार करेंगे या नहीं। हाल ही में एक चुनावी रैली के दौरान ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ था, जिससे उनके समर्थन में और वोट आने की उम्मीद जताई जा रही है।