
एलन मस्क अब व्हाइट हाउस के DOGE में सक्रिय रूप से नहीं कर रहे काम
क्या है खबर?
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क अब अमेरिका की सरकारी एजेंसी डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) में सक्रिय रूप से काम नहीं कर रहे हैं।
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क अब व्हाइट हाउस से नियमित तौर पर काम नहीं कर रहे और एजेंसी से केवल दूर से जुड़े हैं।
उन्होंने DOGE में एक अवैतनिक सरकारी कर्मचारी के तौर पर काम किया था, लेकिन अब उनका फोकस बदल रहा है।
वजह
DOGE में जरूरी काम पूरा होने के बाद फिर टेस्ला की ओर
व्हाइट हाउस ने पहले ही साफ कर दिया था कि मस्क की भूमिका DOGE में अस्थायी थी।
मस्क ने बताया कि उनकी टीम ने अमेरिकी बजट घाटा एक लाख करोड़ डॉलर तक कम करने की दिशा में जरूरी काम लगभग पूरा कर लिया है।
अब वे टेस्ला को ज्यादा समय देना चाहते हैं। मस्क ने अपने निवेशकों से कहा है कि आने वाले महीनों में वे टेस्ला पर फिर से पूरा ध्यान देंगे, जो उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है।
टीम
मस्क की टीम अब भी काम पर
DOGE से मस्क की दूरी के बावजूद उनकी टीम अब भी वाशिंगटन स्थित आइजनहावर कार्यकारी कार्यालय भवन से काम कर रही है।
व्हाइट हाउस की चीफ ऑफ स्टाफ सूजी विल्स ने कहा कि मस्क भले ही फिजिकली मौजूद न हों, लेकिन उनसे फोन पर संपर्क बना रहता है।
उनका मानना है कि काम की गुणवत्ता पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है। टीम थोड़ी पीछे जरूर हुई है, लेकिन वे एजेंसी से पूरी तरह अलग नहीं हुए हैं।