विदेशी निवेश नियमों के उल्लंघन मामले में ED फ्लिपकार्ट और अमेजन के खिलाफ शुरू करेगी जांच
प्रवर्तन निदेशालय (ED) जल्द ही सीधे तौर पर अमेजन और फ्लिपकार्ट के खिलाफ जांच शुरू करेगी। माना जा रहा कि इन कंपनियों ने भारत के विदेशी निवेश (FDI) नियमों का उल्लंघन किया है। पहले जांच विक्रेताओं पर थी, लेकिन अब कंपनियों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। ED यह देख रही है कि क्या इन कंपनियों ने विक्रेताओं को नियमों के खिलाफ जाकर नियंत्रित किया है। हाल में इन कंपनियों के विक्रेताओं से जुड़ी 19 जगहों पर छापे मारे गए हैं।
यह किया जा रहा जांच
ED तलाशी में पाए गए दस्तावेजों की जांच कर रही है, यह देखने के लिए कि क्या इन कंपनियों ने विक्रेताओं के जरिए बिक्री और कीमतों को प्रभावित किया। ED दस्तावेजों की सावधानी से समीक्षा कर रही है और यह जांच रही है कि क्या विक्रेता स्वतंत्र थे या इन कंपनियों के नियंत्रण में थे। जांच के दूसरे चरण में सीधे अमेजन और फ्लिपकार्ट पर ध्यान दिया जाएगा। बता दें कि यह मामला 2019 से चल रहा है।
पहले भी हो चुकी है अमेजन और फ्लिपकार्ट के खिलाफ जांच
अमेजन और फ्लिपकार्ट के खिलाफ इससे पहले भी जांच हो चुकी है। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने जांच की थी कि क्या ये कंपनियां सभी विक्रेताओं को समान अवसर देती हैं या कुछ बड़े विक्रेताओं को प्राथमिकता देती हैं। ED की जांच FDI नियमों के उल्लंघन पर केंद्रित है। 2018 में भारत के FDI नियमों के तहत इन कंपनियों को विक्रेताओं में हिस्सेदारी रखने से मना किया गया था। कंपनियां नियमों का पालन करने के लिए बदलाव कर रही हैं।