मुकेश अंबानी की रिलायंस वाल्ट डिज्नी के साथ अरबों रुपये के सौदे के करीब पहुंची
एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अमेरिकी एंटरटेनमेंट कंपनी वाल्ट डिज्नी कंपनी के भारत संचालन को खरीदने के करीब है। रिपोर्ट में मामले से परिचित लोगों के हवाले से कहा गया कि डील नकद और स्टॉक सौदे के करीब है। डिज्नी स्टार बिजनेस में एक हिस्सेदारी बेच सकती है, जिसकी कीमत लगभग 83,000 करोड़ रुपये है। हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि रिलायंस का आंकलन 58,000 से 66,000 करोड़ रुपये के बीच है।
डिज्नी कुछ हिस्सा रखेगी बरकरार
रिपोर्ट में मामले से परिचित लोगों के हवाले से कहा गया कि अधिग्रहण की घोषणा अगले महीने की शुरुआत में की जा सकती है। इस घोषणा के बाद रिलायंस की कुछ मीडिया यूनिट्स का डिज्नी स्टार में विलय हो जाएगा। मामले के जानकारों ने कहा कि नकद और स्टॉक लेनदेन पूरा होने के बाद डिज्नी संभवत: इसमें आधी से ज्यादा हिस्सेदारी बरकरार रखेगी। हालांकि, सौदे या मूल्यांकन पर अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं किया गया है।
जियो सिनेमा ने फ्री में दिखाया था IPL
इस सौदे की बातचीत अंबानी द्वारा वर्ष 2022 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के स्ट्रीमिंग अधिकार खरीदने के बाद भारत के एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मजबूत पकड़ बनाने का उदाहरण है। अंबानी ने लगभग 22,000 करोड़ रुपये में IPL के स्ट्रीमिंग अधिकार खरीदे थे। उनके जियो सिनेमा प्लेटफॉर्म ने इस साल की शुरुआत में लोकप्रिय घरेलू टूर्नामेंट को फ्री में दिखाने या प्रसारित करने का फैसला लिया। इससे जियो सिनेमा को भारी संख्या में ग्राहक मिले।
रिलायंस ने HBO शो के प्रसारण का समझौता कर हासिल की एक और जीत
रिलायंस ने डिस्कवरी के HBO शो को भारत में प्रसारित करने के लिए कई वर्षों का एक समझौता कर एक और जीत हासिल की। डिस्कवरी की यह साझेदारी पहले डिज्नी के साथ थी। हालांकि, डिज्नी स्टार के ग्राहक भले ही कम हो रहे हैं, लेकिन कंपनी ने बाजार छोड़ने की जगह इनमें और निवेश कर रही है। ब्लूमबर्ग न्यूज ने जुलाई में रिपोर्ट दी थी कि कंपनी व्यवसाय के अन्य विकल्पों (बिक्री या ज्वाइंट वेंचर) पर विचार कर रही है।
डिज्नी को भी मिली बढ़त
डिज्नी को तब बड़ा झटका लगा, जब अंबानी की रिलायंस द्वारा समर्थित वॉयकॉम18 ने डिज्नी को पछाडकर पिछले सीजन के IPL डिजिटल अधिकार हासिल कर लिए और मुफ्त में मैच लाइव स्ट्रीम किए। इससे डिज्नी के लगभग 2 करोड़ यूजर्स चले गए। हालांकि, डिज्नी ने भी भारत में बढ़त जारी रखी है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच को भारत-पाकिस्तान मैच की दर्शक संख्या से ज्यादा लोगों ने देखा और यह आंकड़ा 4 करोड़ को पार कर गया था।