डिज्नी+ ने पासवर्ड शेयरिंग पर रोक लगाना किया शुरू
डिज्नी ने पासवर्ड शेयरिंग पर रोक लगाना शुरू कर दिया है। शुरुआती चरण में कंपनी ने अमेरिका समेत कुछ अन्य देशों में डिज्नी+ यूजर्स के लिए पासवर्ड शेयरिंग पर रोक लगाया है। इसके साथ ही पासवर्ड शेयरिंग को रोकने के लिए कंपनी ने एक नए नियम की घोषणा भी की है। कंपनी ने आज (26 सितंबर) एक ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि डिज्नी+ यूजर्स को अब भुगतान वाली शेयरिंग सुविधा मिलेगी, जिसे पेड शेयरिंग कहा जा रहा है।
यूजर्स को कितना करना होगा भुगतान?
दूसरों के साथ पासवर्ड शेयर करने के लिए अब यूजर्स को डिज्नी+ बेसिक पर अतिरिक्त 7 डॉलर (लगभग 585 रुपये) प्रतिमाह या डिज्नी+ प्रीमियम पर 10 डॉलर (लगभग 836 रुपये) प्रतिमाह का भुगतान करना होगा। सब्सक्रिप्शन प्लान पर अतिरिक्त भुगतान करने के बाद यूजर अपने घर के बाहर किसी एक व्यक्ति को अपनी योजना तक पहुंच प्रदान कर सकेंगे, जिसे एक्स्ट्रा मेंबर कहा जाता है। पेड शेयरिंग अमेरिका, कनाडा, कोस्टा रिका, ग्वाटेमाला, यूरोप और एशिया-प्रशांत में शुरू हो रही है।
भारत में भी शुरू होगा यह नियम
अमेरिका और अन्य देशों के बाद डिज्नी जल्द ही भारत में भी पासवर्ड शेयरिंग पर रोक लगाना शुरू करेगी, जिसके बाद अगर यूजर्स घर के बाहर किसी के साथ पासवर्ड शेयर करेंगे तो वह अकाउंट एक्सेस करने में सक्षम नहीं होंगे। पासवर्ड शेयरिंग पर रोक लगने से दुनियाभर के सभी बाजारों में कंपनी के राजस्व में वृद्धि होगी। स्ट्रीमिंग दिग्गज नेटफ्लिक्स ने भी हाल ही में पासवर्ड शेयरिंग पर रोक लगाया है।