डिजिटल ओसियन अपने 11 प्रतिशत कर्मचारियों की करेगी छंटनी, इतने लोगों की जा सकती है नौकरी
अमेरिकी टेक कंपनी डिजिटल ओसियन ने अपने 11 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा की है। द रजिस्टर के मुताबिक, कंपनी ने करीब 100 कर्मचारियों को तुरंत बर्खास्त कर दिया है और 100 और कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बना रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि इस छंटनी से किस विभाग के कर्मचारी सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं और प्रभावित कर्मचारियों को कंपनी राहत पैकेज देगी या नहीं।
पाकिस्तान और मेक्सिको में कंपनी दे सकती है नौकरी
डिजिटल ओसियन के CEO यैंसी स्प्रूल ने हाल ही में कहा है कि कंपनी के कर्मचारी अमेरिका से बाहर हैं और इसका 70 प्रतिशत राजस्व विदेशों से आता है। हाल ही में एक रिपोर्ट में कहा गया कि कंपनी ग्लोबल हायरिंग को प्राथमिकता दे सकती है और पाकिस्तान और मेक्सिको से कम वेतन पर लोगों को नौकरी दे सकती है। इस साल दुनियाभर में 350 से अधिक टेक कंपनियों ने एक लाख से अधिक कर्मचारियों की छंटनी की है।