छंटनी: अब डेल भी अपने 5 प्रतिशत कर्मचारियों की करेगी नौकरी से छुट्टी, जानें वजह
डेल टेक्नोलॉजीज इंक अपने वैश्विक कार्यबल से 5 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करेगी। दिग्गज कंप्यूटर निर्माता कंपनी ने यह फैसला बाजार में कंप्यूटरों की गिरती मांग के कारण लिया है। इस छंटनी के तहत डेल लगभग 6,650 नौकरियों को खत्म कर देगी। उद्योग विश्लेषक IDC के मुताबिक, पर्सनल कंप्यूटर शिपमेंट में 2022 की चौथी तिमाही में तेजी से गिरावट दर्ज हुई और इससे अन्य कम्पनियों के मुकाबले डेल सबसे अधिक प्रभावित हुई है।
इस साल 88,138 लोगों की गई नौकरी
कंसल्टिंग फर्म चैलेंजर, ग्रे एंड क्रिसमस इंक के अनुसार, टेक सेक्टर ने 2022 में 97,171 नौकरियों में कटौती की घोषणा की, जो 2021 की तुलना में 649 प्रतिशत अधिक है। इस साल भी बड़ी संख्या में टेक सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारी नौकरी गंवा चुके हैं। छंटनी ट्रैक करने वाली साइट लेऑफ्स के अनुसार, टेक सेक्टर से 2023 में अबतक 88,138 लोग नौकरी से निकाले जा चुके हैं। आने वाले दिनों में और भी लोग निकाले जा सकते हैं।