
दीपिंदर गोयल ने जेप्टो के घाटे पर दिया बयान, आदित पलिचा ने बताया गलत
क्या है खबर?
जोमैटो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) दीपिंदर गोयल ने हाल ही में जेप्टो के घाटे को लेकर बयान दिया, जिसे अब जेप्टो के CEO आदित पालिचा ने गलत बताया है।
गोयल के अनुसार, क्विक कॉमर्स सेक्टर में कंपनियों को हर तिमाही में करीब 5,000 करोड़ रुपये का घाटा हो रहा है, जिसमें उन्होंने दावा किया कि जेप्टो का नुकसान सबसे ज्यादा है।
जोमैटो प्रमुख ने कहा कि ब्लिंकिट की तुलना में जेप्टो को कई गुना ज्यादा घाटा हो रहा है।
जवाब
आदित पलिचा ने बयान को बताया गलत
जेप्टो के CEO पलिचा ने गोयल के बयान का जवाब देते हुए इसे पूरी तरह गलत करार दिया।
उन्होंने कहा, "यह तथ्यात्मक रूप से झूठ है और जब हम अपने वित्तीय दस्तावेज सार्वजनिक करेंगे, तो सच्चाई खुद सामने आ जाएगी।"
पलिचा ने इस बात पर भी जोर दिया कि संभव है कि गोयल ने यह बयान गलती से या अधूरी जानकारी के आधार पर दिया हो। उन्होंने कहा कि किसी भी सार्वजनिक मंच पर गलत आंकड़े देना उचित नहीं है।
प्रतिक्रिया
पलिचा ने गोयल को बताया प्रेरणा
पलिचा ने यह भी कहा कि उनका गोयल से कोई निजी मतभेद नहीं है और वह उनके कार्यों का सम्मान करते हैं।
उन्होंने कहा, "दीपिंदर ने जब जोमैटो शुरू किया था, तब मैं सिर्फ 5 साल का था। वह भारतीय स्टार्टअप जगत के लिए एक प्रेरणा हैं और मैंने जोमैटो से बहुत कुछ सीखा है।"
पलिचा ने यह भी कहा कि इस मामले को एक अनावश्यक विवाद न बनाया जाए, बल्कि इसे स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के रूप में देखा जाए।
विवाद
जेप्टो विवाद को तूल नहीं देगी
पलिचा ने यह भी साफ कर दिया कि जेप्टो इस मुद्दे को आगे नहीं बढ़ाएगी और सार्वजनिक रूप से इस पर कोई और टिप्पणी नहीं करेगी।
उन्होंने कहा कि कंपनी का ध्यान अपने बिजनेस और ग्राहकों पर है, न कि किसी विवाद में उलझने पर।
पलिचा ने दोहराया कि जेप्टो के असली वित्तीय आंकड़े जल्द ही सार्वजनिक होंगे, जिससे वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी बिजनेस को अपने प्रदर्शन से ही जवाब देना चाहिए।