टपरवेयर ने दाखिल किया दिवालियापन, बिक्री में गिरावट से जूझ रही है कंपनी
क्या है खबर?
रसोई घरों के लिए कंटेनर बनाने वाली कंपनी टपरवेयर ने दिवालियापन के लिए आवेदन किया है।
खुद को दिवालिया घोषित करने के लिए कंपनी ने अमेरिका में यह आवेदन वैश्विक स्तर पर बिक्री में गिरावट और बढ़ती प्रतिस्पर्धा के साथ कई वर्षों तक संघर्ष करने के बाद किया।
किचनवेयर कंपनी ने दशकों तक बाजार में अपना दबदबा बनाए रखा, लेकिन 2020 से इसने व्यवसाय में बने रहने की अपनी क्षमता पर आशंका जताई थी।
फाइलिंग
फाइलिंग में कंपनी ने दी यह जानकारी
कंपनी ने अध्याय 11 दिवालियापन संरक्षण के लिए आवेदन किया है, जो व्यवसायों को काम जारी रखने के लिए अपने ऋण और संपत्ति को पुनर्गठित करने की अनुमति देता है।
टपरवेयर द्वारा अदालत में दायर की गई फाइलिंग में 50 करोड़ डॉलर (लगभग 4,187 करोड़ रुपये) से 1 अरब डॉलर (लगभग 83.75 अरब रुपये) के बीच की संपत्ति और 1 अरब डॉलर से 10 अरब डॉलर (लगभग 837.58 अरब रुपये) के बीच की देनदारियां भी सूचीबद्ध की गई हैं।
बातचीत
ऋणदाताओं से भी हुई बातचीत
प्लास्टिक के समान और विशेष तौर पर लंच बॉक्स बनाने वाली कंपनी ने इस साल जून तक अपनी एकमात्र अमेरिकी फैक्ट्री को बंद करने और लगभग 150 कर्मचारियों छंटनी करने की योजना बनाई थी।
टपरवेयर और उसके ऋणदाताओं के बीच महीनों तक बातचीत चली कि ऋणों का प्रबंधन कैसे किया जाए। लेनदारों ने उस ऋण पर कुछ राहत देने पर सहमति जताई थी, लेकिन व्यवसाय में गिरावट जारी रही और अब कंपनी दिवालियापन दाखिल कर दिया है।