LOADING...
CoinDCX के CEO ने कॉइनबेस के साथ अधिग्रहण की बातचीत की खबरों का किया खंडन
CEO ने कॉइनबेस के साथ अधिग्रहण की बातचीत की खबरों का किया खंडन

CoinDCX के CEO ने कॉइनबेस के साथ अधिग्रहण की बातचीत की खबरों का किया खंडन

Jul 29, 2025
01:36 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज CoinDCX के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सुमित गुप्ता ने उन खबरों का खंडन किया है, जिनमें दावा किया गया था कि अमेरिका की कंपनी कॉइनबेस, CoinDCX को खरीदने की बातचीत कर रही है। रिपोर्ट में कहा गया था कि यह सौदा हाल ही में 380 करोड़ रुपये की हैकिंग झेल चुकी CoinDCX के लिए हो सकता है। हालांकि, गुप्ता ने इसे पूरी तरह अफवाह बताते हुए सिरे से नकार दिया है।

प्रतिक्रिया 

CoinDCX के CEO ने दी स्पष्ट प्रतिक्रिया 

गुप्ता ने आज अपने एक्स पोस्ट में लिखा, 'अफवाहों पर ध्यान न दें! CoinDCX भारत की क्रिप्टो स्टोरी बनाने पर बेहद केंद्रित है, बिक्री के लिए नहीं।' यह बयान मिंट की उस रिपोर्ट के बाद आया, जिसमें कॉइनबेस और CoinDCX के बीच संभावित अधिग्रहण की बातचीत की बात कही गई थी। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि इस सौदे से CoinDCX का मूल्य एक अरब डॉलर से कम हो सकता है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें पोस्ट

साइबर हमला

साइबर हमले और कंपनी की प्रतिक्रिया

इस महीने की शुरुआत में CoinDCX पर बड़ा साइबर हमला हुआ, जिसमें कंपनी के एक परिचालन अकाउंट से करीब 380 करोड़ रुपये की क्रिप्टो संपत्ति चोरी हो गई। कंपनी ने तुरंत अकाउंट बंद कर आवश्यक कानूनी और तकनीकी कार्रवाई की और 100 करोड़ रुपये तक की रिकवरी बाउंटी योजना शुरू की। इसके तहत उन्होंने एथिकल हैकर्स, साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों और शोधकर्ताओं को सहयोग के लिए खुला निमंत्रण देते हुए व्यापक तकनीकी मदद मांगी है।

राजस्व 

राजस्व में गिरावट और नेतृत्व परिवर्तन

CoinDCX के वित्त वर्ष 2024 में परिचालन राजस्व में 12.41 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और यह 391.70 करोड़ रुपये रह गया। वहीं, शुद्ध लाभ 45 प्रतिशत घटकर 15.46 करोड़ रुपये हो गया। इस बीच CTO विवेक गुप्ता ने भी कंपनी छोड़ी। CoinDCX अब नई नियुक्तियों पर जोर दे रही है और CFO व लीगल हेड जैसे पदों के लिए 100 से ज्यादा पद भरने की योजना बना रही है।