Page Loader
चीनी व्यवसायी गुओ वेंगुई को अमेरिका में 83 अरब रुपये के घोटाले में दोषी ठहराया गया 
इस चीनी व्यवसायी को अमेरिका में ठहराया गया दोषी

चीनी व्यवसायी गुओ वेंगुई को अमेरिका में 83 अरब रुपये के घोटाले में दोषी ठहराया गया 

Jul 17, 2024
03:20 pm

क्या है खबर?

चीन के व्यवसायी गुओ वेंगुई को अमेरिका के एक अदालत ने अरबों डॉलर के घोटाले में अपने ऑनलाइन फॉलोवर्स को धोखा देने के आरोप में दोषी ठहराया है। गुओ कई अन्य नामों से भी जाने जाते हैं, जिनमें माइल्स गुओ, माइल्स क्वोक और ब्रदर सेवन शामिल हैं। चीनी व्यवसायी को कुल 12 आपराधिक मामलों में से 9 में अदालती सुनवाई के दौरान दोषी पाया गया, जिसमें रैकेटियरिंग, धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग शामिल है।

सजा

नंबर में सुनाई जाएगी सजा 

कोर्ट में आरोप सिद्ध होने के बाद अब गुओ की सजा 19 नवंबर को सुनाई जाएगी। उन्हें दशकों के लिए जेल की सजा सुनाई जा सकती है। 2023 में जब उन पर आरोप लगाया गया तो उनका नाम हो वान क्वोक रखा गया। अभियोक्ताओं ने कहा कि गुओ ने ऑनलाइन फॉलोवर्स से 1 अरब डॉलर (लगभग 83 अरब रुपये) से अधिक की राशि जुटाई, जो 2018-2023 के बीच निवेश और क्रिप्टोकरेंसी योजनाओं में उनके साथ शामिल हुए।

आरोप

फॉलोवर्स के पैसे का किया दुरुपयोग

गुओ पर आरोप है कि उन्होंने निवेश योजनाओं के नाम पर जो भी रकम अपने फॉलोवर्स से इकट्ठा किया उसका उपयोग खुद के जीवन शैली को सुधारने के लिए किया। इससे फॉलोअर्स को कोई लाभ नहीं हुआ। फॉलोवर्स द्वारा जुटाए गए रकम का उपयोग करके गुओ ने 50,000 वर्ग फुट की एक हवेली, 10 लाख डॉलर (लगभग 8.35 करोड़ रुपये) की एक लैंबॉर्गिनी और 3.7 करोड डॉलर (लगभग 309 करोड़ रुपये) की नौका खरीदी।