केंद्रीय कर्मचारियों के DA में हो सकती है 4 प्रतिशत बढ़ोतरी, मार्च में होगा फैसला
लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार की तरफ से केंद्रीय कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा मिल सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार मार्च में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकती है, जिसके बाद DA और महंगाई राहत (DR) 50 प्रतिशत से ज्यादा हो जाएगा। बता दें कि केंद्र सरकार DA में बढ़ोतरी की मात्रा उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) डाटा के आधार पर निर्धारित करती है।
पिछले साल अक्टूबर में हुई थी अंतिम बढ़ोतरी
DA और DR आमतौर पर हर साल 2 (जनवरी और जुलाई) महीने में बढ़ाया जाता है। गौरतलब है कि DA कर्मचारियों के लिए है और DR पेंशनभोगियों के लिए है। आगामी बढ़ोतरी 1 जनवरी, 2024 से लागू होगी, जिससे कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को पिछले महीनों का बकाया भी मिलेगा। इसमें अंतिम बार अक्टूबर, 2023 में बढ़ोतरी हुई थी, जब DA 4 प्रतिशत बढ़ाकर 42 प्रतिशत से 46 प्रतिशत कर दिया गया था।
वेतन में कितनी होगी बढ़ोतरी?
अगर DA बढ़कर 50 प्रतिशत हो जाता है तो केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इस फैसले से केंद्रीय कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में 9,000 रुपये की बढ़ोतरी होगी। नियमों के मुताबिक, DA 50 प्रतिशत होने पर शून्य कर दिया जाएगा और 50 प्रतिशत के आधार पर मिले DA को मूल वेतन में जोड़ दिया जाएगा। इससे अगर किसी का मूल वेतन 18,000 रुपये है तो उसमें 9,000 रुपये जोड़ दिया जाएगा और DA अलग से दिया जाएगा।