Page Loader
BYJU'S के 2 अधिकारियों को अमेरिकी अदालत ने अवमानना का दोषी पाया, लगाया जुर्माना 
BYJU'S के 2 अधिकारियों को अमेरिकी अदालत ने अवमानना का दोषी करार दिया है

BYJU'S के 2 अधिकारियों को अमेरिकी अदालत ने अवमानना का दोषी पाया, लगाया जुर्माना 

Jan 30, 2025
01:11 pm

क्या है खबर?

मुश्किलों में घिरी एडटेक कंपनी BYJU'S के 2 अधिकारियों को अमेरिकी अदालत की अवमानना ​​​​का दोषी पाया गया है। अमेरिकी संघीय न्यायाधीश ने आदेश का पालन करने से इनकार करने के लिए कंपनी पर प्रति दिन 25,000 डॉलर (करीब 21 लाख रुपये) का जुर्माना लगाने का फैसाल दिया है। उन्होंने BYJU'S के अमेरिकी व्यवसायों से कथित तौर पर सॉफ्टवेयर, नकदी और अन्य संपत्तियों को हटाने में उनकी भूमिका के बारे में सवालों के जवाब देने से इनकार कर दिया था।

मामला 

अधिकारियों ने ऐसे की न्यायालय की अवमानना

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, डेलावेयर में अमेरिकी दिवालियापन न्यायाधीश ब्रेंडन लाइनन शैनन ने बुधवार को फैसला सुनाया है। इसमें BYJU'S के प्रबंधक विनय रवींद्र और कंपनी के सहयोगी राजेंद्रन वेल्लपालथ को उल्लंघन का दोषी पाया गया। उन्होंने अदालत की निगरानी में होने के बावजूद कंपनी के अमेरिकी व्यवसायों से सॉफ्टवेयर, नकदी और अन्य संपत्तियों को कब्जा कर लिया। जब न्यायाधीश ने इसमें उनकी भूमिका के बारे में सवाल किए तो वे जवाब देने में विफल रहे।

उल्लंघन 

कंपनी ने अमेरिकी कानूनों का किया उल्लंघन 

न्यायाधीश ने वेल्लापालथ की टेक फर्म वोइजिट इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी द्वारा अमेरिका में BYJU'S की सहायक कंपनियों के स्वामित्व वाली संपत्तियों पर कब्जा लेने के लिए भारत में मुकदमा दायर करने को आदेश का उल्लंघन बताया है। फैसले में कहा है कि संपत्तियां अमेरिकी दिवालियापन अदालत की देखरेख में हैं और उनको जब्त करने की कोशिश करना कानून का उल्लंघन है, भले ही कार्रवाई विदेशी अदालत में हो। विदेशी अदालतों में उनकी संपत्ति पर दावा करने का प्रयास करना गैरकानूनी है।