LOADING...
बोइंग ने 2044 तक करीब 44,000 नए जेट की आवश्यकता का लगाया अनुमान 
बोइंग ने 2030 तक हवाई यात्रा की वैश्विक मांग में 40 फीसदी से अधिक की वृद्धि का अनुमान लगाया है (तस्वीर: एक्स/@DjsAviation)

बोइंग ने 2044 तक करीब 44,000 नए जेट की आवश्यकता का लगाया अनुमान 

Jun 15, 2025
12:48 pm

क्या है खबर?

अमेरिकी कंपनी बोइंग ने 2030 तक हवाई यात्रा की वैश्विक मांग में 40 फीसदी से अधिक की वृद्धि की उम्मीद जताई है। इसे पूरा करने के लिए अगले कुछ सालों में हजारों नए जेटलाइनर्स की आवश्यकता होगी। यह जानकारी पेरिस एयरशो से पहले रविवार को जारी वाणिज्यिक एयरलाइनर्स के लिए 20-वर्षीय मांग पूर्वानुमान के अनुसार है। कंपनी को 2044 तक 43,600 एयरलाइनर्स की मांग की उम्मीद है। यह पिछले साल बताए 2043 तक 43,975 विमानों की मांग के अनुरूप है।

श्रेणी 

किस श्रेणी में कितने विमान की होगी आवश्यकता?

बोइंग की यूरोपीय प्रतिद्वंद्वी एयरबस ने पिछले सप्ताह अपने 20-वर्षीय वाणिज्यिक मांग पूर्वानुमान को 2 फीसदी बढ़ाकर 43,420 जेट कर दिया। इसमें कहा गया कि हवाई परिवहन उद्योग को मौजूदा व्यापार तनाव से उबरने की उम्मीद है। बोइंग के डिलीवरी लक्ष्य में लगभग 33,300 सिंगल-आइल एयरलाइनर, 7,800 से ज्यादा वाइडबॉडी जेट, 955 फैक्ट्री-निर्मित मालवाहक और 1,545 क्षेत्रीय जेट शामिल हैं। सिंगल-आइल जेट में 737 मैक्स और प्रतिस्पर्धी एयरबस का A320neo शामिल है।

पूर्वानुमान 

इन पूर्वानुमानों में की कटौती 

बोइंग का डिलीवरी अनुमान लगभग पिछले साल जितना ही है, लेकिन इसने यात्री यातायात वृद्धि के लिए अपने 20-वर्षीय पूर्वानुमान को पिछले वर्ष के 4.7 फीसदी से घटाकर 4.2 फीसदी कर दिया है। इसी तरह, इसने अपने वैश्विक आर्थिक विकास पूर्वानुमान को 2.6 फीसदी से घटाकर 2.3 फीसदी कर दिया है। इसके अलावा कार्गो यातायात वृद्धि को 4.1 फीसदी से घटाकर 3.7 फीसदी और बेड़े की वृद्धि को 3.2 फीसदी से घटाकर 3.1 फीसदी कर दिया है।