LOADING...
ब्लूस्मार्ट कैब के सह-संस्थापक पुनीत जग्गी को ED ने किया गिरफ्तार- रिपोर्ट 
ब्लूस्मार्ट कैब के सह-संस्थापक को ED ने किया गिरफ्तार

ब्लूस्मार्ट कैब के सह-संस्थापक पुनीत जग्गी को ED ने किया गिरफ्तार- रिपोर्ट 

Apr 25, 2025
09:29 am

क्या है खबर?

ब्लूस्मार्ट कैब सेवा के सह-संस्थापक पुनीत जग्गी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया है। रिपोर्ट के अनुसार, यह गिरफ्तारी जेनसोल ग्रुप से जुड़े एक मामले में की गई है, जिसकी स्थापना भी पुनीत जग्गी ने की थी। उन पर विदेशी मुद्रा कानून (फेमा) के उल्लंघन का आरोप है। पुनीत पिछले एक सप्ताह से दिल्ली के होटल में रुके हुए थे और वहीं से उन्हें हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया गया है।

आरोप

ED की छापेमारी और गंभीर आरोप 

ED ने जेनसोल ग्रुप की संपत्तियों पर दिल्ली, गुरुग्राम और अहमदाबाद में छापेमारी की है। यह कार्रवाई पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन की शिकायत के बाद शुरू हुई, जो दिल्ली पुलिस और आर्थिक अपराध शाखा तक पहुंची थी। SEBI की रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू हुई, जिसमें पैसे को शेल कंपनियों में भेजना, शेयर भावों से छेड़छाड़ और लोन की रकम से निजी खर्च चलाने जैसे आरोप लगे हैं। ED अब मनी लॉन्ड्रिंग की भी जांच कर सकता है।

जांच

परिवार पर भी जांच की आंच पहुंची 

पुनीत के भाई अनमोल जग्गी फिलहाल दुबई में हैं और अब तक भारत नहीं लौटे हैं। ED को शक है कि वह भी मामले से जुड़े हो सकते हैं। एजेंसी ने पुणे में दोनों भाइयों की पत्नियों का भी पता लगाया है और उनसे पूछताछ की संभावना है। अधिकारियों का कहना है कि मामले में कई परतें हैं और जल्द ही कुछ और लोगों से भी पूछताछ हो सकती है। जांच एजेंसियां मामले की गहराई से जांच कर रही हैं।