Page Loader
ब्लिंकिट से अब 10 मिनट में मंगा सकेंगे लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान, शुरू हुई नई सेवा
ब्लिंकिट से अब 10 मिनट में मंगा सकेंगे लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान

ब्लिंकिट से अब 10 मिनट में मंगा सकेंगे लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान, शुरू हुई नई सेवा

Jan 10, 2025
01:41 pm

क्या है खबर?

ब्लिंकिट ने 10 मिनट की डिलीवरी सेवा का और विस्तार किया है, जिससे अब यूजर्स लैपटॉप, मॉनिटर, प्रिंटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान 10 मिनट में मंगा सकते हैं। ब्लिंकिट के CEO अलबिंदर ढींडसा ने एक्स पर इसकी घोषणा करते हुए कहा, 'अब आप HP के लैपटॉप, लेनोवो, जेब्रोनिक्स और MSI के मॉनिटर, कैनन और HP के प्रिंटर 10 मिनट में डिलीवर करवा सकते हैं। हम अपनी इलेक्ट्रॉनिक्स रेंज का विस्तार कर रहे हैं और प्रमुख ब्रांड्स के साथ साझेदारी की है।'

उपलब्धता

यह सेवा किन शहरों में उपलब्ध है?

ब्लिंकिट की यह नई सेवा फिलहाल दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, कोलकाता और लखनऊ जैसे प्रमुख शहरों में उपलब्ध है। प्लेटफॉर्म पर ग्राहकों को HP के लैपटॉप, लेनोवो, जेब्रोनिक्स और MSI के मॉनिटर और कैनन तथा HP के प्रिंटर मिल सकते हैं। इसके अलावा, भविष्य में एप्सन प्रिंटर कार्ट्रिज को भी शामिल करने की योजना है। इस सेवा का फायदा ग्राहकों को बिना किसी परेशानी के प्रतिस्पर्धी कीमतों पर इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद प्राप्त करने का मिलेगा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट

एम्बुलेंस सेवा

ब्लिंकिट ने शुरू की 10 मिनट की एम्बुलेंस सेवा

ब्लिंकिट ने गुरुग्राम में 10 मिनट की एम्बुलेंस सेवा शुरू की है, जिससे क्षेत्र के यूजर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से आपातकालीन स्थिति में जल्दी एम्बुलेंस बुक कर सकते हैं। कंपनी ने इस सेवा का वादा किया है कि एम्बुलेंस 10 मिनट के भीतर यूजर्स तक पहुंच जाएगी। ढींडसा ने बताया है कि यह सेवा फिलहाल परीक्षण चरण में है, लेकिन जल्द इसे अन्य शहरों में भी विस्तारित किया जाएगा, ताकि लोगों को आपातकालीन समय में तेज सहायता मिल सके।