
बिटकॉइन 1.11 लाख डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा, क्या है तेजी की वजह?
क्या है खबर?
लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन ने पिछले 24 घंटों में करीब 3 प्रतिशत की तेजी के साथ 1.11 लाख डॉलर (लगभग 95 लाख रुपये) का आंकड़ा पार कर लिया है। बिटकॉइन अब 1.11 लाख डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। इसी अवधि में बिटकॉइन की ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी बढ़ोतरी हुई है और इसका कुल बाजार पूंजीकरण अब 2.21 लाख करोड़ डॉलर (लगभग 1.89 लाख अरब रुपये) तक पहुंच चुका है।
वजह
उछाल के पीछे कई बड़ी वजहें
बिटकॉइन की यह रिकॉर्ड तेजी बिटकॉइन पिज्जा डे के दिन आई है, जिसे हर साल 22 मई को मनाया जाता है। यह वही दिन है जब 2010 में एक प्रोग्रामर ने 10,000 बिटकॉइन देकर दो पिज्जा खरीदे थे। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बिटकॉइन की मौजूदा तेजी की वजह स्पॉट ETF में लगातार निवेश, वैश्विक स्तर पर नियमों में बदलाव और निवेशकों का बढ़ता भरोसा है। इसके अलावा, आर्थिक अनिश्चितता भी इस तेजी का कारण बनी है।
अन्य
अन्य क्रिप्टोकरेंसी ने भी दिखाई मजबूती
बिटकॉइन के साथ-साथ अन्य क्रिप्टोकरेंसी जैसे इथेरियम और XRP ने भी मजबूती दिखाई है। इथेरियम की कीमत 2 प्रतिशत बढ़कर 2,645 डॉलर पर पहुंच गई है जबकि XRP 0.50 प्रतिशत चढ़कर 2.41 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है। क्रिप्टो जानकारों का मानना है कि स्पॉट ETF में लगातार निवेश और छोटे निवेशकों की वापसी के कारण बाजार में नई तरलता आई है, जिससे क्रिप्टो सेक्टर में सकारात्मक माहौल बना है।