Page Loader
बिटकॉइन की कीमत एक बार फिर 1 लाख डॉलर के पार, जानिए क्या है कारण 
बिटकाॅइन की कीमत में पिछले 4 सप्ताह से इजाफा देखने को मिल रहा है (तस्वीर: फ्रीपिक)

बिटकॉइन की कीमत एक बार फिर 1 लाख डॉलर के पार, जानिए क्या है कारण 

Dec 12, 2024
01:15 pm

क्या है खबर?

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन ने 12 दिसंबर को 1 लाख डॉलर (लगभग 84.70 लाख रुपये) के स्तर को फिर से पार कर गया। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह आज बिटकॉइन 1.01 लाख डॉलर से ऊपर निकल गया। दरअसल, अमेरिका के मुद्रास्फीति के आंकड़ों से फेडरल रिजर्व (फेड) द्वारा ब्याज दर में कटौती का निर्णय लेने की संभावना बढ़ गई है। इसी के चलते बिटकॉइन की कीमत में पिछले 4 सप्ताह में 45 फीसदी तेजी आई है।

बढ़त 

क्रिप्टो में इतनी हुई बढ़त 

रिपोर्ट के अनुसार, 11 दिसंबर को अमेरिका में क्रिप्टो टोकन 5 प्रतिशत बढ़ा और 12 दिसंबर को सुबह 8:52 बजे सिंगापुर में 100,665 डॉलर पर दिखा। मुंबई में सुबह 9:00 बजे टोकन 101,3.73 डॉलर पर था। यह पिछले दिन के मुकाबले 4.30 फीसदी की बढ़ोतरी है। 5 दिसंबर को क्रिप्टोकरेंसी ने 103,800 डॉलर के अपने सर्वकालिक उच्च रिकॉर्ड को तोड़ दिया था, लेकिन तब से 1 लाख डॉलर से ऊपर बने रहने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।

फायदा 

ट्रंप की जीत से हुआ फायदा 

अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद से बिटकॉइन की कीमत में महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है। इसके अलावा जो बाइडन के प्रशासन द्वारा इस क्षेत्र पर लगाई गई कार्रवाई को रद्द करने के ट्रंप के कदमों ने बढ़त को प्रेरित किया है। संभावित फेड दर निर्णय पर दांव इसकी कीमत को और बढ़ावा रहा है। माना जा रहा है कि 25 दिसंबर तक इसकी कीमत 120,000 डॉलर पहुंच सकती है।