
बिन्नी बंसल ने फ्लिपकार्ट के बोर्ड से दिया इस्तीफा, शुरू की है अपनी नई कंपनी
क्या है खबर?
फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक बिन्नी बंसल ने ई-कॉमर्स दिग्गज कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है।
इकॉनमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, बिन्नी ने ई-कॉमर्स क्षेत्र में अपनी नई कंपनी के साथ टकराव का हवाला देते हुए इस सप्ताह की शुरुआत में बोर्ड को अपने इस्तीफे के बारे में बताया था।
बता दें कि बिन्नी ने साल 2007 में IIT-दिल्ली के दोस्त सचिन बंसल के साथ मिलकर फ्लिपकार्ट की स्थापना की थी।
कंपनी
बिन्नी बंसल ने शुरू की नई कंपनी
बिन्नी ने हाल ही में ओपडोर नाम से एक नई कंपनी की स्थापना की है, जो ई-कॉमर्स कंपनियों को अपना संचालन वैश्विक स्तर पर ले जाने में मदद करेगी।
बिन्नी ने कहा है कि उनकी नई कंपनी डिजाइन, प्रोडक्ट, मानव संसाधन और दूसरी बैक डोर सेवाएं ई-कॉमर्स कंपनियों को मुहैया कराएगी, जिससे वह अपने संचालक को दुनिया भर में फैला सकेंगे।
यह कंपनी फिलहाल अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान, इंग्लैंड, कनाडा, जर्मनी, सिंगापुर और मेक्सिको की कंपनियों के साथ काम करेगी।
फ्लिपकार्ट
बिन्नी ने 5 साल पहले बेचा था फ्लिपकार्ट
बिन्नी ने 2018 में फ्लिपकार्ट को वॉलमार्ट को बेच दिया था।
उस समय बिन्नी का वॉलमार्ट के साथ समझौता हुआ था कि वह 5 साल तक ई-कॉमर्स क्षेत्र में अपनी कोई नई कंपनी नहीं शुरू कर सकते हैं। यही कारण है कि फ्लिपकार्ट को बेचने के 5 साल बाद उन्होंने अपनी नई कंपनी शुरू की है।
फिलहाल फ्लिपकार्ट और बिन्नी की तरफ से उनके इस्तीफे को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई सूचना नहीं दी गई है।