बिल गेट्स ने शेयर कीं भारत यात्रा की कुछ अनदेखी तस्वीरें, प्रधानमंत्री के साथ आए नजर
क्या है खबर?
माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने अपनी भारत यात्रा से जुड़ी कुछ अनदेखी तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
तस्वीरें शेयर करते हुए गेट्स ने पोस्ट में लिखा, 'मैं अभी-अभी लौटा हूं और मैं फिर से वापस जाने का इंतजार नहीं कर सकता। मुझे भारत आना बहुत पसंद है क्योंकि हर यात्रा सीखने का एक अविश्वसनीय अवसर है।'
उन्होंने कहा, 'पिछले सप्ताह मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरू में अपनी यात्रा के दौरान मैं कुछ अद्भुत लोगों से मिला।'
तस्वीर
बिल गेट्स की तस्वीरों में कई लोग हैं शामिल
बिल गेट्स द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अभिनेत्री प्राजक्ता कोली और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ उनकी मुलाकात को दिखाया गया है।
इसके अतिरिक्त गेट्स ने दुनिया के सबसे कम उम्र के ब्रिज चैंपियन अंशुल भट्ट के साथ तस्वीर को भी शेयर किया है।
मुंबई में रहने वाले कक्षा 9 के छात्र अंशुल ने पिछले साल इटली में वर्ल्ड यूथ ब्रिज चैंपियनशिप में सबसे कम उम्र में विजेता बनकर इतिहास रचा था।