बिल गेट्स की बेटी बनी मां, पति और बच्चे संग तस्वीर शेयर कर जाहिर की खुशी
माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स की सबसे बड़ी बेटी जेनिफर गेट्स ने कल इंस्टाग्राम पर पति नायल नासर के साथ तस्वीर शेयर करके मां बनने की खुशी जाहिर की। जेनिफर ने अपने बच्चे का चेहरे दिखाए बिना नवजात शिशु को गोद में लिए तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, 'हमारे स्वस्थ छोटे से परिवार को प्यार भेजना।' बिल गेट्स ने भी पोस्ट को अपनी स्टोरी पर शेयर किया और लिखा कि जेनिफर और नासर को प्यार।
2021 में हुई थी शादी
बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स की सबसे बड़ी बेटी जेनिफर 2021 में नायल नासर के साथ वेस्टचेस्टर, न्यूयॉर्क में शादी के बंधन में बंधी। नायल नासर मिस्र के घुड़सवारी खिलाड़ी हैं। दिसंबर, 2022 में जेनिफर गेट्स ने गोद भराई की कुछ तस्वीरों के साथ खुलासा किया था कि वह मां बनने वाली हैं। जेनिफर के पोस्ट पर मेलिंडा फ्रेंच गेट्स ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, 'दुनिया में आपका स्वागत है। मेरा दिल भर आया है।'