बजट में बिहार पर विशेष कृपा: मखाना बोर्ड, पटना एयरपोर्ट के विस्तार समेत हुए ये ऐलान
क्या है खबर?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार 8वीं बार बजट पेश किया है। इसमें बिहार को लेकर कई बड़े ऐलान किए गए हैं। राज्य में इस साल विधानसभा चुनाव हैं, जिसे देखते हुए बिहार को बजट में खास महत्व मिला है।
वित्त मंत्री ने राज्य के किसानों के लिए मखाना बोर्ड के गठन, पटना एयरपोर्ट और IIT पटना के विस्तार समेत कई बड़ी घोषणाएं की हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।
मखाना बोर्ड
बिहार में होगा मखाना बोर्ड का गठन
वित्त मंत्री ने बिहार में मखाना की खेती कर रहे किसानों के लिए मखाना बोर्ड बनाने का ऐलान किया है।
उन्होंने कहा, "मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन को बेहतर बनाने के लिए मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी। इस कार्य में लगे लोगों को FPO के रूप में संगठित किया जाएगा। बोर्ड मखाना किसानों को सहायता, प्रशिक्षण और यह सुनिश्चित करने के लिए भी काम करेगा कि उन्हें सभी प्रासंगिक सरकारी योजनाओं का लाभ मिले।"
ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट
पटना एयरपोर्ट का होगा विस्तार
वित्त मंत्री ने बिहार में एयरपोर्ट सेवाओं में विस्तार करने की घोषणा की है।
वित्त मंत्री ने बिहार में विमान सेवाओं के विस्तार के लिए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की है। इसके अलावा पटना एयरपोर्ट की क्षमता में व्यापक विस्तार करने की घोषणा की है। बिहार के बिहटा में ब्राउनफील्ड एयरपोर्ट बनाया जाएगा।
बता दें कि नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार से बिहार में एयरपोर्ट की मांग की थी।
फूड प्रोसेसिंग संस्थान
फूड प्रोसेसिंग संस्थान की भी होगी स्थापना
वित्त मंत्री ने बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान की स्थापना करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा मिलेगा।
यह कहां खुलेगा, अभी इसका ऐलान नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि ये जमुई या हाजीपुर में खोला जा सकता है, क्योंकि हाजीपुर से सांसद चिराग पासवान फिलहाल केंद्र सरकार में खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय का जिम्मा संभाल रहे हैं।
अन्य घोषणाएं
पश्चिमी कोसी नहर के लिए भी मिली राशि
वित्त मंत्री ने पश्चिमी कोसी नहर के लिए भी अलग से बजट देने की घोषणा की है। इससे बिहार के दरभंगा और मधुबनी के इलाके में सिंचाई का काम आसान हो जाएगा और 50,000 हेक्टेयर भूमि को लाभ मिलेगा।
बिहार में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव है। यहां फिलहाल भाजपा और नीतीश की जनता दल यूनाईटेड (JDU) का गठबंधन है। नीतीश लोकसभा चुनाव से ठीक पहले NDA में शामिल हो गए थे।