ICICI बैंक के मैनेजर पर लगा ग्राहक के 16 करोड़ रुपये की हेरफेर का आरोप, निलंबित
अभी तक आपने जालसाजों द्वारा ठगी करने के मामले देखे और सुने होंगे, लेकिन आज हम आपको एक ऐसा मामला बताने जा रहे हैं, जिसमें बैंककर्मी पर ग्राहक को ठगने का आरोप है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्वेता शर्मा नामक महिला ने ICICI बैंक के एक मैनेजर पर अपने अकाउंट से 16 करोड़ रुपये की हेरफेर के आरोप लगाए हैं। बैंक ने आरोपी मैनेजर को निलंबित कर दिया है और दिल्ली पुलिस को मामले की शिकायत दी है।
क्या है मामला?
CNBC-TV18 की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता अमेरिका में रहते हुए अपने फिक्स्ड डिपॉजिट में डालने के लिए अपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करती थी। पीड़िता का आरोप है कि बैंककर्मी ने फर्जी अकाउंट बनाकर उसके फर्जी हस्ताक्षर किए और उसके अकाउंट से बिना उसकी जानकारी पैसे निकाल लिए। महिला का कहना है कि उसने 4 साल में करीब 13.5 करोड़ रुपये जमा किए थे, जो ब्याज समेत लगभग 16 करोड़ की रकम हो गई थी।
जनवरी में सामने आया मामला
यह मामला जनवरी में सामने आया, जब बैंक के एक नए कर्मचारी ने उन्हें उनके पैसे पर अच्छे निवेश की पेशकश की। तब महिला को पता चला कि उसके फिक्स्ड डिपॉजिट की राशि गायब हो गई है। महिला की शिकायत पर बैंक ने आरोपी मैनेजर को निलंबित कर दिया है और जांच पुलिस को सौंप दी है। बैंक ने जांच के बाद महिला की लगभग 92.7 करोड़ की राशि लौटाने का भरोसा दिया है। पीड़िता कुछ पैसा निकाल चुकी है।