अगले महीने जाने वाले हैं बैंक? यहां चेक करें मार्च में कब-कब रहेगी बैंकों की छुट्टी
अगर बैंक से जुड़ा कोई काम है तो इसी महीने निपटा लें, क्योंकि मार्च में बैंक 14 दिन बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से जारी की गई छुट्टियों की सूची के मुताबिक, मार्च में अलग-अलग कारणों से अलग-अलग जगहों पर 7 दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी, वहीं 5 रविवार और 2 शनिवार के कारण 7 दिन बैंकों में काम नहीं होगा। इस दौरान मोबाइल बैंकिंग, ऑनलाइन बैंकिंग और ATM जैसी सेवाएं हमेशा की तरह चालू रहेंगे।
कौन-कौन से दिन रहेगी छुट्टी?
1 मार्च को चापचर कुट के कारण में मिजोरम में बैंकों की छुट्टी रहेगी। 3 मार्च को रविवार के कारण देशभर के सभी बैंकों कामकाज ठप रहेगा। 8 मार्च को महाशिवरात्रि के अवसर पर नई दिल्ली, बिहार, मेघालय, गोवा, तमिलनाडु, मिजोरम, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, सिक्किम, ईटानगर, राजस्थान, असम और मणिपुर को छोड़कर पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी। 9 मार्च को दूसरे शनिवार और 10 मार्च, 17 मार्च को रविवार के कारण सभी बैंक बंद रहेंगे।
अन्य छुट्टियां
बिहार दिवस के मौके पर 22 मार्च को बिहार के सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी। 23 मार्च को शनिवार और 24 मार्च और 31 मार्च को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे। होली के कारण 25 मार्च को कई राज्यों में बैंकों में कामकाज नहीं होगा। 26 मार्च को होली के कारण कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। बिहार के बैंकों में 27 मार्च को होली छुट्टी रहेगी। 29 मार्च को गुड फ्राइडे के कारण कई जगह बैंक बंद रहेंगे।