बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने सैनिटरी केयर कंपनी में किया निवेश, बनीं ब्रांड एंबेसडर
क्या है खबर?
बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल अब व्यवसाय की दुनिया में भी कदम रख चुकी हैं।
उन्होंने मासिक धर्म स्वच्छता ब्रांड नारिक में निवेश किया है और इसकी ब्रांड एंबेसडर भी बनी हैं। नारिक महिलाओं के लिए बेहतर और टिकाऊ सैनिटरी उत्पाद बनाती है, जिससे उन्हें साफ-सफाई और सुविधा मिल सके।
भारत में अभी भी कई महिलाओं को अच्छे सैनिटरी पैड नहीं मिल पाते और साइना चाहती हैं कि हर महिला को सही और सुरक्षित उत्पाद मिले।
प्रोडक्ट
नारिक के खास प्रोडक्ट
नारिक एक पर्यावरण के अनुकूल ब्रांड है, जो रियूजेबल यानी दोबारा इस्तेमाल किए जा सकने वाले सैनिटरी प्रोडक्ट्स बनाती है।
इसके पीरियड अंडरवियर फ्रांस में बने हैं और जर्मन लैब से प्रमाणित हैं। इनका फॉर्मूला बहुत सुरक्षित और किफायती है, जिससे महिलाएं बार-बार नए पैड खरीदने की जगह इन्हें धोकर दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं।
साइना ने इस पहल की सराहना की और कहा कि यह महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है।
पहल
महिलाओं को आगे बढ़ाने की पहल
नारिक की संस्थापक श्रुति चंद ने साइना का स्वागत किया और कहा कि इस साझेदारी से ज्यादा महिलाओं तक अच्छी जानकारी पहुंचेगी।
भारत में सैनिटरी उत्पादों का बाजार बहुत तेजी से बढ़ रहा है और 2025 तक 52.3 करोड़ डॉलर (लगभग 4,500 करोड़ रुपये) तक पहुंच सकता है।
कंपनी के मालिक ने कहा कि नारिक सिर्फ उत्पाद ही नहीं बेचती, बल्कि महिलाओं को जागरूक और आत्मनिर्भर बनाने का काम भी करती है।