
एथर एनर्जी का कल खुलेगा IPO, जानिए कितनी है शेयर की कीमत
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एथर एनर्जी कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार (28 अप्रैल) को अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) खोलने जा रही है।
30 अप्रैल तक निवेशक इसके लिए बोली लगा सकेंगे। हीरो मोटोकॉर्प की समर्थित कंपनी इस इश्यू से 2,981 करोड़ जुटाएगी। IPO की कीमत 304-321 रुपये प्रति शेयर रखी है।
इश्यू की घोषणा के बाद से ही एथर एनर्जी का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) गिरकर 3 रुपये पर आ गया है।
बदलाव
योजना में किया बदलाव
जानकारी के अनुसार, IPO लॉट साइज 46 इक्विटी शेयरों का है। टाइगर ग्लोबल फंडेड कंपनी अपने IPO का साइज घटा दिया है और अब कंपनी की योजना 2,981 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू जारी करने की है।
पहले इस IPO के जरिए 3,100 करोड़ रुपये जुटाने की योजना थी।
रिटेल इंवेस्टर्स के लिए न्यूनतम निवेश राशि 13,984 रुपये है। इसमें 2,626 करोड़ रुपये के 8.18 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे और 1.1 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा।
उपयोग
कहां होगा फंड का उपयोग?
IPO से मिलने वाले फंड का का इस्तेमाल कई प्रमुख कार्यों के लिए किया जाएगा, जिनमें महाराष्ट्र में नई इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माण फैक्ट्री की स्थापना प्रमुख है।
इसके अलावा कर्ज की अदायगी, रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) में निवेश और मार्केटिंग और जनरल कॉर्पोरेट कार्यों के लिए खर्च शामिल है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली इस कंपनी एथर एनर्जी ने एंकर निवेशकों से 1,340 करोड़ जुटाए हैं। शेयर 321 प्रति शेयर के भाव पर अलॉट किए गए।