आर्सेलर मित्तल के CEO आदित्य मित्तल ने पिता के साथ मिलकर आगे बढ़ाया करोबार, जानिए संपत्ति
आर्सेलर मित्तल के निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) आदित्य मित्तल अरबपति व्यवसायी लक्ष्मी मित्तल के पुत्र हैं। उनका जन्म 22 जनवरी, 1976 को इंडोनेशिया के जकार्ता में हुआ था। जकार्ता इंटरनेशनल स्कूल से स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में व्हार्टन स्कूल दाखिला लिया और अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई पूरी करने के बाद वह 1997 में पारिवारिक व्यवसाय आर्सेलर मित्तल में शामिल हुए।
आदित्य मित्तल के परिवार की संपत्ति
1997 में कंपनी में शामिल होने के 2 साल बाद, 1999 में आदित्य को विलय और अधिग्रहण का प्रमुख नियुक्त किया गया। 2006 के बाद उन्होंने विभिन्न वरिष्ठ नेतृत्व भूमिकाएं निभाईं, जिसमें अमेरिका और यूरोप में समूह के फ्लैट कार्बन स्टील व्यवसायों का प्रबंधकीय निरीक्षण भी शामिल था। इनकी शादी मेघा मित्तल से हुई है। दोनों के 3 बच्चे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आदित्य की अनुमानित कुल संपत्ति लगभग 1,720 करोड़ रुपये है।