आर्सेलर मित्तल के अध्यक्ष लक्ष्मी मित्तल ने ऐसे आगे बढाया पारिवारिक व्यापार, जानिए संपत्ति
इस्पात निर्माण कंपनी आर्सेलर मित्तल के कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मी मित्तल दुनिया के जाने-माने अरबपति हैं। मित्तल का जन्म 1950 में राजस्थान के सादुलपुर में हुआ था और उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा गृह जिले से पूरी की। इसके बाद उन्होंने कोलकाता के सेंट जेवियर्स कॉलेज में दाखिला लिया और कॉमर्स में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने अपने परिवार के इस्पात निर्माण व्यवसाय में काम करना शुरू किया।
लक्ष्मी मित्तल की संपत्ति
1976 में वह एक छोटी इस्पात कंपनी स्थापित करने के लिए इंडोनेशिया चले गए, जो समय के साथ दुनिया की अग्रणी इस्पात और खनन कंपनी आर्सेलर मित्तल बन गई। फरवरी, 2021 में वह आर्सेलर मित्तल के कार्यकारी अध्यक्ष बने। इससे पहले वह कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) थे। उन्हें भारत का दूसरा बड़ा नागरिक सम्मान पद्म विभूषण (2008) और फोर्ब्स लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला है। फोर्ब्स के अनुसार, लक्ष्मी मित्तल की अनुमानित संपत्ति 1,361 अरब रुपये है।