Page Loader
ऐपल ने अपने पूर्व कर्मचारी पर किया मुकदमा, गोपनीय जानकारी लीक करने का आरोप
ऐपल ने अपने पूर्व कर्मचारी पर मुकदमा किया (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ऐपल ने अपने पूर्व कर्मचारी पर किया मुकदमा, गोपनीय जानकारी लीक करने का आरोप

Mar 29, 2024
10:01 am

क्या है खबर?

टेक दिग्गज ऐपल ने अपने एक पूर्व कर्मचारी पर गोपनीय जानकारी लीक करने के आरोप में मुकदमा दायर किया है। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी एंड्रयू ऑड पहले iOS इंजीनियर था और उसने ऐपल के जर्नल ऐप, विजनOS हेडसेट के विकास और अन्य के बारे में गोपनीय जानकारी पत्रकारों और अन्य कंपनियों के कर्मचारियों को दी हैं। ऐपल ने अपने कर्मचारियों के खिलाफ इस मुकदमे को 10 दिन पहले अमेरिका के केलिफोर्निया स्टेट कोर्ट में दायर किया है।

मुकदमा

ऐपल ने मुकदमे में क्या कहा?

ऐपल के तरफ से दायर किए गए मुकदमे में कहा गया है कि एंड्रयू ने विनियामक अनुपालन रणनीतियों, कर्मचारियों की संख्या और अन्य उत्पाद हार्डवेयर विशेषताओं को भी लीक किया है। कंपनी का आरोप है कि पिछले साल जून और सितंबर के बीच एंड्रयू ने एक एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप का उपयोग करके 1,400 से अधिक बार वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) के एक पत्रकार से संपर्क किया, जिसे एंड्रयू ने 'होमबॉय' नाम दिया था।

आरोप

आरोपी ने भेजे 10,000 से अधिक टेक्स्ट मैसेज

एंड्रयू पर आरोप है कि उसने ऐपल विजन प्रो के फीचर के बारे में लॉन्च से पहले कई जानकारी होमबॉय को दे दी थी। उसने एक अन्य पत्रकार को 10,000 से अधिक टेक्स्ट संदेश भेजे और उनसे मिलने के लिए पूरे महाद्वीप की यात्रा की। ऐपल का यह भी आरोप है कि उसने अप्रैल, 2023 में उसी रिपोर्टर को फोन कॉल करके ऐपल के जर्नल ऐप के लिए अंतिम रूप से तैयार किए गए फीचर की सूची लीक की है।