अब भारत में बनेंगे ऐपल एयरपॉड्स, फॉक्सकॉन लगाएगी नई फैक्ट्री
क्या है खबर?
ऐपल ने एयरपॉड्स बनाने के लिए ताइवान की कांट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग फॉक्सकॉन को कॉन्ट्रैक्ट दिया है।
मामले की जानकारी रखने वाले लोगों का हवाला देते हुए रॉयटर्स ने बताया कि फॉक्सकॉन कथित तौर पर इन वायरलेस ईयरफोन्स के निर्माण के लिए दक्षिणी भारतीय राज्य तेलंगाना में एक फैक्ट्री लगाएगी।
इस फैक्ट्री को बनाने के लिए कंपनी 20 करोड़ डॉलर (लगभग 1,653 करोड़ रुपये) से अधिक का निवेश करने की योजना बना रही है।
यूनिट
आईफोन के पुर्जे बनाने के लिए भी कंपनी लगाएगी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट
फॉक्सकॉन ने पिछले महीने भारत के तेलंगाना राज्य में अपनी एक इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने की घोषणा की थी।
इस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में कंपनी आईफोन के लिए तमाम पुर्जे बनाएगी और उसे असेंबल भी कर सकती है।
रिपोर्ट के मुताबिक, ताइवान की कंपनी तेलंगाना में इस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को स्थापित करने के लिए लगभग 6,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
इसके अतिरिक्त, इस यूनिट के स्थापित होने से करीब 1 लाख रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।