ऐपल ने सिरी गोपनीयता विवाद निपटाने का किया फैसला, 800 करोड़ रुपये देने का रखा प्रस्ताव
क्या है खबर?
ऐपल ने सिरी गोपनीयता विवाद को सुलझाने के लिए 9.5 करोड़ डॉलर (लगभग 800 करोड़ रुपये) देने का प्रस्ताव रखा है।
यह प्रस्ताव 2019 में 'हे सिरी' फीचर विवाद पर आधारित है। कंपनी पर आरोप था कि यह फीचर निजी जानकारी रिकॉर्ड कर सकता है। अमेरिकी जिला न्यायाधीश की मंजूरी के बाद यह समझौता अंतिम होगा।
समझौता करोड़ों यूजर्स को प्रभावित कर सकता है, जिन्हें मुआवजे के रूप में 20 डॉलर (लगभग 1,700 रुपये) प्रति डिवाइस मिलने की उम्मीद है।
चिंताएं
'हे सिरी' फीचर से जुड़ी गोपनीयता चिंताएं
2019 की रिपोर्ट में दावा किया गया कि 'हे सिरी' फीचर ने गलती से यूजर्स की संवेदनशील जानकारी रिकॉर्ड की। इस डाटा में चिकित्सा जानकारी, आपराधिक बातचीत और व्यक्तिगत घटनाएं शामिल थीं।
वादी ने बताया कि इन रिकॉर्डिंग के कारण उन्हें संबंधित उत्पादों और सेवाओं के विज्ञापन मिलने लगे। ऐपल ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि डाटा यूजर अकाउंट से लिंक नहीं था।
हालांकि, कंपनी ने विवाद खत्म करने के लिए भुगतान करने पर सहमति जताई है।
सुधार
गोपनीयता विवाद के बाद ऐपल के सुधार
ऐपल ने विवाद के बाद अपनी डाटा समीक्षा प्रक्रिया में बड़े बदलाव किए। कंपनी ने कहा कि अब केवल ऐपल कर्मचारी ही सिरी रिकॉर्डिंग की समीक्षा करेंगे और अनजाने में ट्रिगर हुई रिकॉर्डिंग को हटा दिया जाएगा।
इसके साथ ही, यूजर्स को सिरी रिकॉर्डिंग और ट्रांसक्रिप्ट साझा करने के लिए सहमति देनी होगी। इन सुधारों के साथ, ऐपल ने गोपनीयता को प्राथमिकता देते हुए अपने ग्राहकों का विश्वास बहाल करने की कोशिश की है।
मुआवजा
समझौते से यूजर्स को मिल सकता है मुआवजा
इस समझौते से 2014 से 2024 तक सिरी सपोर्ट करने वाले डिवाइस यूजर्स को मुआवजा दिया जाएगा।
प्रभावित यूजर्स प्रति डिवाइस करीब 1,700 रुपये तक प्राप्त कर सकते हैं। समझौते की अवधि iOS 8 में 'हे सिरी' फीचर की शुरुआत से शुरू होती है।
हालांकि, यूजर्स को इस मुआवजे का दावा करने के लिए क्लास में शामिल होना होगा। अभी यह साफ नहीं है कि इसके लिए प्रक्रिया क्या होगी।
दबाव
ऐपल की गोपनीयता सुरक्षा पर बढ़ा दबाव
सिरी गोपनीयता विवाद ने दिखाया कि टेक कंपनियों को डाटा सुरक्षा के प्रति अधिक जवाबदेह होना चाहिए। इस घटना के बाद ऐपल ने गोपनीयता सुधारों पर जोर दिया।
हालांकि, करीब 800 करोड़ रुपये का समझौता ऐपल के लिए 9 घंटे का मुनाफा है, लेकिन यह मामला यूजर्स डाटा सुरक्षा की आवश्यकता को उजागर करता है।
यह घटना अन्य टेक कंपनियों के लिए भी चेतावनी है कि गोपनीयता के मुद्दों पर लापरवाही नहीं बरती जा सकती।