ऐपल ने अमेरिकी सेना के लिए AR हेडसेट बनाने वाले स्टार्टअप मीरा को खरीदा
ऐपल ने अपने वर्ल्डवाइड डेवलपर कांफ्रेंस (WWDC) में विजन प्रो हेडसेट पेश किया। इसके जरिए ऐपल ने कई साल बाद एक नई हार्डवेयर कैटेगरी या नई प्रोडक्ट लाइन में प्रवेश किया। इसे ऐपल की तरफ से एक बड़ी पेशकश माना जा रहा है। अब एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने लॉस एंजिल्स स्थित ऑग्युमेंटेड रियलिटी (AR) स्टार्टअप मीरा का अधिग्रहण किया है। रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल ने मीरा के 11 कर्मचारियों को अधिग्रहण के हिस्से के रूप में लिया है।
छोटी कंपनियों को खरीदती रहती है ऐपल
द वर्ज ने मीरा के CEO बेन टैफ्ट के निजी इंस्टाग्राम अकाउंट और इस मामले से परिचित एक व्यक्ति के हवाले से इस अधिग्रहण की जानकारी दी। यह जानकारी विजन प्रो के पेश किए जाने के 1 दिन बाद सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल ने यह कहते हुए अधिग्रहण की पुष्टि की कि वह समय-समय पर छोटी टेक्नोलॉजी कंपनियों को खरीदती है और आमतौर पर इसके उद्देश्य या योजनाओं पर चर्चा नहीं करती है।
अमेरिकी सेना के लिए AR हेडसेट बनाती है मीरा
मीरा अमेरिकी सेना और अन्य कंपनियों के लिए AR हेडसेट बनाती है। रिपोर्ट में कहा गया कि सरकारी रिकॉर्ड और प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मीरा के सैन्य अनुबंधों में अमेरिकी वायु सेना के साथ एक छोटा अनुबंध और नौसेना के साथ लगभग 5.7 करोड़ रुपये से अधिक का अनुबंध है। अभी यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि क्या ऐपल के स्वामित्व में भी सेना से जुड़े अनुबंध जारी रहेंगे या नहीं।
क्या होगी मीरा की भूमिका?
ऐपल के AR रोडमैप में मीरा की भूमिका से जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है। दूसरी तरफ विजन प्रो को आईफोन की शुरुआत के बाद से सबसे जोखिम भरा दांव माना जा रहा है। दरअसल, हेडसेट का सीधा मुकाबला मेटा के मेटावर्स प्लेटफॉर्म से है।
मीरा में इन्होंने किया है निवेश
बेन ने 2016 में मीरा को लॉस एंजिल्स में स्थापित किया था। मीरा यूनिवर्सल स्टूडियो सहित अन्य ग्राहकों के लिए भी AR हेडसेट बनाती है। ऐपल द्वारा मीरा के अधिग्रहण से पहले इसमें ब्लू बियर कैपिटल, हैप्पीनेस वेंचर्स और सिकोइया सहित अन्य निवेशकों ने लगभग 140 करोड़ रुपये लगाए हैं। इन्होंने AR ऐप, गेम और अन्य AR एक्सपीरियंस के लिए इसके हेड-अप डिस्प्ले और सॉफ्टवेयर पर बड़ा दांव लगाया था।
ऐपल के हेडसेट विजन प्रो की कीमत
ऐपल ने विजन प्रो हेडसेट के लिए नया विजनOS भी जारी किया है। यह हेडसेट iOS और आईपैडOS और आईफोन और आईपैड के ऐप्स को भी सपोर्ट करता है। इसमें 12 कैमरे, 5 सेंसर्स और 6 माइक्रोफोन दिए गए हैं। ऐपल के M2 चिपसेट और नए R1 प्रोसेसर से लैस विजन प्रो मल्टी-टास्किंग, 3D मोड में फोटो, वीडियो खींचने और दिखाने में सक्षम है। इसकी कीमत लगभग 2.90 लाख रुपये रखी गई है।