अमीरा शाह ने दुनियाभर में फैलाया पिता का बिजनेस, जानिए इनकी संपत्ति
मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर लिमिटेड की प्रमोटर और मैनेजिंग डायरेक्टर अमीरा शाह भारत की प्रमुख महिला व्यवसायी हैं। अमीरा का जन्म 24 सितंबर, 1979 को महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था। अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने मुंबई के HR कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स ग्रेजुएशन किया। इसके बाद MBA की डिग्री हासिल करने के लिए उन्होंने अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास में दाखिला लिया। पढ़ाई के बाद वह भारत लौटा आईं और पिता का बिजनेस बढ़ाने में लग गईं।
अमीरा की संपत्ति
अमीरा के पिता डॉ सुशील शाह ने 1980 में मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर की स्थापना की थी। वह एक डायग्नोस्टिक्स चेन बनाना चाहते थे, लेकिन उनके पास कोई विजन नहीं था। फिर अमीरा ने अपने पिता के सपने को साकार करने की ठान ली। मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर आज दुनियाभर के 7 देशों में 100 से अधिक क्लीनिक संचालित कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमीरा की अनुमानित कुल संपत्ति 42 करोड़ रुपये से अधिक है।
इस खबर को शेयर करें